देवास जिले के नेमावर थाना के टीआई राजाराम वास्कले की कर्तव्यनिष्ठता का अंतिम वीडियो आज वायरल हो रहा है जिसमें वे एक शव को जामनेर नदी के डेम से बाहर निकालने किस तरह तैरने कूद पड़े थे। करीब सात मिनिट के वीडियो में उनके साथियों के अपने टीआई को खोने का दुख भी झलक रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख जताया और टीआई वास्कले को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार की ओर से शोक संतप्त परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश पुलिस के टीआई राजाराम वास्कले ने रविवार को जामनेर नदी के डेम में तैर रहे एक शव निकालते समय खुद पानी में छलांग लगा दी थी। उस समय डेम में पानी में तेज बहाव था। उनके साथ कुछ लोग और शव को निकालने के लिए कूदे थे लेकिन वास्कले गहरे पानी में चले गए। पानी में फंसने के बाद वे काफी देर तक बचने के लिए एक लकड़ी का सहारा लिए रहे। मगर ज्यादा देर लकड़ी का सहारा नहीं मिला और वे डूब गए। वायरल वीडियो में टीआई वास्कले के शव निकालने कूदने के फैसले पर उनके साथ कर्मचारी अफसोस करते भी सुनाई दे रहे हैं और बचाने के लिए अंतिम प्रयासों के उनकी तड़प का अहसास हो रहा है।
सीएम ने वास्कले के परिवार को अपनी जिम्मेदारी बताया
वहीं, इस हादसे में मृत टीआई वास्कले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांत्वना दी और कहा है कि उनके परिवार के सदस्य अब उनकी जिम्मेदारी है। उनकी पत्नी व दो बच्चे हैं। परिवार को सरकार एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी और राजाराम का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
Leave a Reply