महिला आईएएस अधिकारी को शिक्षक 50 हजार रिश्वत देने पहुंचा, महंगा पड़ा दांव
Tuesday, 30 January 2024 11:03 PM adminNo comments
छतरपुर जिला पंचायत सीईओ तपस्या सिंह परिहार को एक निलंबित शिक्षक विशाल अस्थाना 50 हजार रुपए की रिश्वत देने पहुंचा था और उसका यह दांव उलटा पड़ गया। महिला अधिकारी ने पुलिस को बुलाकर उसे रिश्वत की राशि के साथ सुपुर्द कर दिया। पढ़िये रिपोर्ट।
छतरपुर जिले में जिला पंचायत सीईओ महिला आईएएस अधिकारी तपस्या सिंह परिहार हैं जिनके पास निलंबित शिक्षक विशाल अस्थाना पहुंचा था। उसके द्वारा रिश्वत की राशि 50 हजार रुपए थी और वह सीईओ से मुलाकात करने पहुंच गया। उसने अधिकारी को रुपए लेकर उसकी बहाली के आदेश जारी करने को कहा तो वे दंग रह गईं। उन्होंने विशाल अस्थाना को वहीं पकड़वाया और पुलिस को बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया। यह है मामला यह मामला छतरपुर जिले के जिला पंचायत का है जिसमें चुनाव के समय ड्यूटी न करने के मामले में बिजावर जनपद पंचायत के ग्राम कूपी का शिक्षक विशाल अस्थाना को निलंबित कर दिया गया था। माध्यमिक शाला में पदस्थ विशाल ने बहाली के लिए जिला पंचायत सीईओ तपस्या सिंह परिहार से मिलकर आवेदन देते हुए उनके सामने लिफाफे में 50 हजार रुपए रख दिए। उसने रिश्वत देने की पेशकश की तो सीईओ तपस्या सिंह परिहार ने उससे लिफाफा उठाने का कहते हुए राशि लेने से इनकार कर दिया। इसके साथ तपस्या सिंह ने कोतवाली पुलिस को बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया।
देश का हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में नए आत्मविश्वास, नई ऊर्जा और दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ वैश्विक स्तर पर अपनी सशक्त पहचान बना चुका है। प्रदेश, प्रकृति की अनुपम सुंदरता, समृद - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम–2026 दावोस के दूसरे दिन विभिन्न उद्योगपतियों से चर्चाओं का दौर जारी रहा। इस कड़ी में मंगलवार को मध्यप्रदेश स्टेट लाउंज में मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने एवरस्टोन समूह के प्र - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम–2026 के दूसरे दिन दावोस में मध्यप्रदेश स्टेट लाउंज में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने क्रेसेंट एंटरप्राइजेज के डिप्टी सीईओ एवं हेड ऑफ इन्वेस्टमेंट्स श - 20/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल निवासी वरिष्ठ पत्रकार श्री आलोक पंड्या के निधन पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्री पंड्या ने विभिन्न समाचार पत्रों और टीवी चैनल्स में - 20/01/2026
Leave a Reply