सनातन धर्म को लेकर समाज में जागृति लाने का काम कर रहे छतरपुर के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बागेश्वर धाम में मंगलवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। पढ़िये रिपोर्ट।
छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम में मंगलवार को कटनी के एक युवक रामप्रसाद ने फांसी लगा ली। 27 साल के रामप्रसाद ने बागेश्वर धाम के अन्नपूर्णा के पीछे के हिस्से में फांसी लगाई। जब उसे देखा गया तो उसकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने रामप्रसाद क शव का पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर दी है और शव को राजनगर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गौरतलब है कि बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का है जो अभी वहां नहीं हैं।
Leave a Reply