SONI SAB पर एक और प्रेम कहानी, पश्मीना- धागे मोहब्बत के, में बिजनेस टाइकून राघव की भूमिका में निशांत
Wednesday, 13 September 2023 8:49 PM adminNo comments
पारिवारिक मनोरंजन टीवी चैनल सोनी सब पर पश्मीना- धागे मोहब्बत के, छोटे पर की एक और प्रेम कहानी के रूप में आ रही है। इसमें बिजनेस आइकून राघव की भूमिका निभा रहे निशांत मलकानी जो टीवी पर नया नाम है। इस प्रेम कहानी के टीवी शो में कई अच्छे और प्रतिभाशाली कलाकार भी शामिल किए गए हैं। पढ़िये नए टीवी शो से जुड़ा यह समाचार।
सोनी सब का आगामी शो “पश्मीना – धागे मोहब्बत के” एक अनोखी प्रेम कहानी है और यह टेलीविज़न पर अपनी तरह का पहला शो है, जिसे कश्मीर की जादुई घाटी में सेट और शूट किया गया है। पश्मीना बहुत ही अलग-अलग मान्यताओं वाले दो लोगों के बीच के खूबसूरत रोमांस को जीवंत करता है। बड़े पर्दे के सिनेमाई अनुभव को छोटे पर्दे पर लाते हुए, यह शो कई शानदार व प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रदर्शित करने का वादा करता है और शो के कलाकारों में शामिल होने वाला नवीनतम नाम निशांत मलकानी का है, जो मुख्य भूमिका निभाएंगे। राघव चतुर व्यवसायी जो प्याह में विश्वास नहीं करता निशांत राघव का किरदार निभाते नज़र आएंगे – एक चतुर व्यवसायी जो अपने काम में व्यस्त है और प्यार की अवधारणा में विश्वास नहीं करता है। भारतीय टेलीविज़न के अगले हार्टथ्रोब के रूप में उभरते हुए, निशांत मलकानी पश्मीना में अपनी अनोखी केमिस्ट्री से दर्शकों को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं। कश्मीर के दृश्यों के बीच राघव की जिंदगी में आया मोड़ कश्मीर के शानदार परिदृश्यों के बीच, राघव का जीवन तब अप्रत्याशित मोड़ लेता है जब वह पश्मीना से मिलता है। प्यार और जीवन के प्रति पश्मीना के जुनून और सहजता से भरे उसके उत्साही दृष्टिकोण के सामने, राघव को अपनी मान्यताओं को फिर से समझने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। जब उनकी प्रेम कहानी कश्मीर घाटी की आश्चर्यजनक पृष्ठभूमि में सामने आती है, तो राघव खुद को भावनाओं के ऐसे बवंडर में फंसता हुआ पाता है जिनका अनुभव उसने पहले कभी नहीं किया था। कश्मीर की शांत सुंदरता उनके खिलते प्यार को दर्शाती है, जहां वे अपने रिश्ते के उतार-चढ़ाव से गुज़रते हैं। उम्मीद जितना दिल लगाया, उतना दर्शकों को पसंद आएगा राघव कौल की भूमिका निभा रहे, निशांत मलकानी ने कहा, “राघव का किरदार निभाना मेरे लिए वाकई शानदार रहा है। यह किरदार किसी जटिल पहेली की परतें खोलने जैसा है, जहां वह दुनिया से अपने असली स्वरूप बचाता है। इस किरदार की गहराई में उतरना और पूरी सीरीज़ में उसे विकसित होते देखना एक अविश्वसनीय सफर रहा है। कश्मीर के मनमोहक परिदृश्यों के बीच सीरीज़ को फिल्माने से इसका जादू और भी बढ़ गया है – यह किसी सपने को जीने जैसा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को यह शो उतना ही पसंद आएगा, जितना हमने इसमें अपना दिल लगाया है।”
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी ने 100 गौरवशाली वर्षों की स्मृतियों को सहेजने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। इस एसोसिएशन ने बंगाली समाज और जबलपुर की कला, संस्कृत - 23/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलकामना की कि अक्षर, स्वर और ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की कृपा से सभी का जीवन ज्ञान, सृजनशीलता, - 23/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक व आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन कर 'पराक्रम दिवस' की सभी को बधाई दी है। मुख्यमंत्री - 23/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रखर राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रतीक, शिवसेना के संस्थापक स्व. बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वंचितों, श्रमिकों और ग - 23/01/2026
Leave a Reply