-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
Sahara Group ने Madhya Pradesh की 72 करोड़ की संपत्ति बेचकर राशि SEBI के खाते में नहीं जमा की, रॉय परिवार पर FIR

सहारा ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी मध्य प्रदेश की अपनी संपत्तियों को बेचकर सेबी में राशि जमा करने के बजाय अपनी दूसरी संस्था के खाते में जमा कर ली। मध्य प्रदेश की आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) जांच एजेंसी ने अब सहारा परिवार के दो सदस्यों सहित तीन लोगों पर 72 करोड़ से ज्यादा की राशि की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पढ़िये रिपोर्ट।
सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप को देशभर में स्थित समूह की संपत्तियों को बेचने पर शर्तों के साथ जनता को उस राशि को लौटाने के लिए सेबी खाते में उसे जमा कराने के आदेश दिए थे। अदालत ने संपत्तियों को औने-पौने दामों में बेचने पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में मूल्यांकनकर्ता द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में दर्शाई गई कीमत से कम पर विक्रय से रोका था। साथ ही जिस संपत्ति को बेचा जाए उसकी राशि को सेबी के खातों में जमा करने को कहा गया था, जिससे जनता की राशि को उसमें से लौटाया जा सके मगर सहारा ग्रुप ने मध्य प्रदेश की संपत्ति को औने-पौने दामों में बेचकर समूह की एक अन्य संस्था हमारा इंडिया और सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के खातों में जमा कर उपयोग कर लिया।
मध्य प्रदेश के पांच शहरों में संपत्ति को बेचा
मध्य प्रदेश में सहारा ग्रुप की भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर व कटनी शहरों में करीब 508 एकड़ जमीन थी जिसकी विक्रय कीमत 123 करोड़ 98 लाख रुपए रही। भोपाल की 110.10 एकड़ जमीन 47.73 करोड़ तो सागर की 99.76 एकड़ 14.79 करोड़ रुपए में ग्रुप ने बेचकर सेबी के खातों में एक रुपया भी जमा नहीं किया। वहीं, कटनी की 99.43 एकड़ 22 करोड़ में बेची लेकिन 14.85 करोड़ और इसी तरह जबलपुर की 99.49 एकड़ 20.60 करोड़ रुपए में बेची मगर कटनी की जमीन का 7.15 करोड़ और जबलपुर की जमीन का 3.53 करोड़ का दुरुपयोग किया गया। ग्वालियर की 99.76 एकड़ जमीन को 18.60 करोड़ रुपए में बेचा गया जिसमें से 1.22 करोड़ का ग्रुप ने दुरुपयोग किया।
इन लोगों पर एफआईआर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध जमीनों को बेचकर राशि का दुरुपयोग किए जाने के मामले में ईओडब्ल्यू ने सहारा ग्रुप के कारपोरेट कंट्रोल मैनेजमेंट प्रमुख सीमांतो रॉय, डीएमडब्ल्यू के डीजीएम जेबी रॉय और सहारा लैंड डिवीजन प्रमुख डिप्टी मैनेजिंग वर्कर ओपी श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई है।
Posted in: bhopal, bhopal news, desh, Uncategorized, अन्य, आपकी आवाज, हमारी कलम, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य, व्यापार
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, crime, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india, police, politics
Leave a Reply