RKMP जा रहे हैं तो आप यह जरूर जानें, PM कार्यक्रम की वजह से कहां है नो एंट्री

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के बीच चलने वाली वंद भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को हरी झंडी दिखाएंगे जिसकी वजह से शुक्रवार को सुबह छह बजे से एक अप्रैल को कार्यक्रम संपन्न होने तक आरकेएमपी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर नो एंट्री जोन रहेगा। कई ट्रेनों को एक नंबर से तीन और पांच पर शिफ्ट किया गया है।

भोपाल रेल मंडल द्वारा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के प्लेटफार्म को लेकर सूचना जारी की गई है। इसके मुताबिक कई ट्रेनों के प्लेटफार्म पर स्टापेज को शिफ्ट किया गया। अधिकांश ट्रेनें तीन और पांच नंबर प्लेटफार्म पर ही आएंगी। कुछ ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है तो कुछ को पानी भरने के लिए अलग स्टेशन तय किया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी द्वारा रवाना करने के बाद कार्यक्रम समाप्त होते ही पूर्ववत व्यवस्था हो जाएगी। अरेरा कॉलोनी की तरफ से रेलवे स्टेशन की एंट्री केवल चुनिंदा वीवीआईपी के लिए होगी और शुक्रवार से कार्यक्रम समाप्त होने के बाद एक अप्रैल को बीएचईएल साइड से ही यात्रियों व आम लोगों के लिए प्रवेश रहेगा। भोपाल रेल मंडल द्वारा जारी अस्थाई व्यवस्था का चार्ट समाचार के साथ देखें।

सुरक्षा कारणों से रानी कमलापति स्टेशन पर गाड़ियों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन।
31 मार्च 2023 को प्लेटफॉर्म नम्बर-2 से होकर चलने वाली गाड़ियाँ।
गाड़ी संख्या 12285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-2 से होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 12153 लोकमान्य टिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-2 पर टर्मिनेट होगी।
31 मार्च 2023 को प्लेटफॉर्म नम्बर-3 से होकर चलने वाली गाड़ियाँ।
गाड़ी संख्या 18234 नर्मदा एक्सप्रेस, 11071 कामायनी एक्सप्रेस, 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रे, 12137 पंजाब मेल, 12062 जबलपुर-रानीकमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस, 22538 कुशी नगर एक्सप्रेस, 11057 छ्त्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-3 से होकर चलेगी।
31 मार्च 2023 को प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से चलने वाली गाड़ियाँ।
गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस प्लेट फॉर्म नम्बर-5 पर आएगी और गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 12154 रानीकमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेट फॉर्म नम्बर-5 से छूटेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today