-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
PWD में पदस्थापना में कोई नियम नहीं, ढाई से लेकर चार साल से एक पद पर जमे CE

मध्य प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के जिस तरह जमीनी काम में मनमर्जी दिखाई देती है वैसे कार्यालयीन मामलों में भी इसके उदाहरण देखने को मिल जाते हैं। आमतौर पर विभाग में मुख्य अभियंता पद दो साल से ज्यादा की पोस्टिंग नहीं होती है लेकिन नौ ऐसे चीफ इंजीनियर हैं जो ढाई साल से लेकर चार साल से एक ही कुर्सी पर जमे हैं। अभी भी उनके उन पदों से हटने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है।
मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में इन दिनों मनमर्जी से काम चल रहा है और नियम हैं मगर उन्हें नजरअंदाज कर कामकाज हो रहे हैं। कार्यालयीन कामकाज में भी अफसरों के प्रभारों को बदलने की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। जबकि पहले आमतौर पर इंजीनियरों के प्रभार बदले जाने को लेकर कवायद चलती रहती थी जिससे अनियमितताओं के प्रतिशत में कमी भी आती थी। आपको बता रहे हैं चीफ इंजीनियरों की पोस्टिंग में किस तरह नियम अनदेखे किए जा रहे हैं।
चीफ इंजीनियर कई सालों से जमे एक कुर्सी पर
लोक निर्माण विभाग में वैसे तो पदोन्नति नहीं हो रही है लेकिन प्रभार देकर अधिकारियों को काम सौंप गए हैं। मगर चीफ इंजीनियरों के मामले में प्रभार में भी समयावधि का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। एससी वर्मा, एसएल सूर्यवंशी और आरएल वर्मा चीफ इंजीनियर हैं जो कमलनाथ सरकार के समय से जिस पोस्ट पर थे आज भी वहीं पदस्थ हैं। एससी वर्मा जबलपुर तो आरएल वर्मा सागर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता बने हैं तो सर्यवंशी पीआईयू में अतिरिक्त परियोजना अधिकारी की भूमिका में 21 फरवरी 2019 से पदस्थ हैं। कमलनाथ सरकार गिरने के अंतिम क्षणों में एसआर बघेल और केपीएस राणा को जो पोस्टिंग दी गई थी वे 17 मार्च 2020 से वहीं पर पदस्थ हैं। बघेल अतिरिक्त परियोजना अधिकारी इंदौर तो राणा राष्ट्रीय राजमार्ग में चीफ इंजीनियर हैं। शिवराज सरकार आने के बाद 18 सितंबर 2020 को आरके अहिरवार को अतिरिक्त परियोजना अधिकारी जबलपुर बनाया गया था तो 20 दिसंबर 2020 को वीके आरख, संजय मस्के और संजय खांडे को जो पोस्टिंग दी गई थी, वे आज भी वहीं पर पदस्थ हैं। आरख को अतिरिक्त परियोजना अधिकारी ग्वालियर हैं तो मस्के राजधानी परिक्षेत्र और खांडे सेतु परिक्षेत्र में पदस्थ हैं।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश
Tags: bhopal breaking news, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, bhopal madhyya pradesh india, bhopal mp, bhopal mp india, bhopal news, Bhopal news headlines, bhopal news hindi, bhopal news in hindi, bhopal news online, bhopal samachar, bhopal today, bhopalnews, breaking news, hindi breaking news, khabar bhopal samachar, latest news in hindi bhopal, MP Breaking news, mp cm, MP government, mp india, mp news, MP News Today, MP NewsMP Breaking news, mpnews, news bhopal, news in bhopal
Leave a Reply