प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल में बुधवार को रोड शो आयोजित किया गया है जिसका रूट आयोजन की महज औपचारिकता के बारे में प्रतिबिंबित करता है। रोड शो के बड़े हिस्से में राजभवन की सुरक्षा दीवार है तो दूसरे हिस्से में व्यवसायिक संस्थान ही नजर आते हैं। रोड शो रूट को लेकर पढ़िये यह विशेष रिपोर्ट।
लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में अपनी पार्टी की 29 में से 28 सीटों के रिकॉर्ड को ब्रेक करने के लिए लगातार दौरे और रोड शो कर रहे हैं। बुधवार को भोपाल मं प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो है जिसके लिए शाम को वे भोपाल आएंगे। मगर पीएम मोदी का भोपाल में जिन स्थानों से रोड शो को गुजरना है, वे आवासीय बस्ती वाले नहीं है। बल्कि रोड शो के एक तरफ का काफी बड़ा क्षेत्र तो अति संवेदनशील राजभवन की दीवार वाला हिस्सा है जहां न तो आबादी है और न ही व्यवसायिक प्रतिष्ठान।
आवासीय बस्ती नहीं, व्यवसायिक संस्थान मार्ग प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो का रूट नए शहर के मालवीय नगर से रोशनपुरा, न्यू मार्केट होते हुए लिंक रोड के पहले सिरे तक निर्धारित किया गया है। मालवीय नगर में एक तरफ राजभवन की दीवार है तो दूसरी तरफ कमर्शियल इलाका है जहां बड़े-बड़े शो रूम हैं। आवासीय बस्ती मालवीय नगर में मुख्य सड़क पर बची नहीं है। मोदी के रोड शो के रूट में रोशनपुरा पर कुछ मीटर का इलाका झुग्गी बस्ती वाला है तो उसके बाद दोनों तरफ व्यवसासिक संस्थान हैं।
रोड शो में बाहरी भीड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के रूट पर स्थानीय लोगों की भीड़ नहीं दिखाई देगी बल्कि यहां बाहर के लोगों की भीड़ जरूर नजर आएगी। रोड शो को देखने पहुंचने वालों के लिए करीब आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 30 जनवरी 2026 को राजधानी के हृदय स्थल गुलाब गार्डन में पुष्प महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में 5 हज़ार से अधिक गमले ओर 2 हज़ार से अधिक कट फ्ल - 17/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 2 और 3 दिसम्बर 1984 की दरमियानी रात भोपाल में मिथाइल आइसोसायनाइट (एमआईसी) गैस का रिसाव एक भीषण दुर्घटना थी। घटना में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए। करीब 40 - 17/01/2026
Leave a Reply