मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह में दूसरी बार आए। आदिवासी आबादी बहुल शहडोल में एक जनजाति महिला की गोद में बैठी बच्ची से खेलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ मिलाया, गालों को सहलाया और फिर उससे बोले चलो दिल्ली। पीएम आदिवासी समुदाय के लोगों के बीच पहुंचे और वहां कुछ लोगों से सीधी बातचीत भी की। मोदी ने मध्य प्रदेश के आदिवासी जिले शहडोल से विपक्ष को चुनौती दी और कहा कि उनकी झूठी गारंटी से सावधान रहें नहीं तो आपके बच्चों को नतीजा भुगतना होगा। आईए बताते हैं पीएम मोदी की शहडोल यात्रा से जुड़े समाचार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरांगन रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ शहडोल के लालपुर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 एवं 1 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड वितरण का शुभारंभ किया। मोदी ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया के जितने केस दुनियाभर में होते हैं, उनका आधा भारत में इसके मरीज हैं। 70 साल में इसके लिए किसी सरकार ने नहीं सोचा। जब देश आजादी का शताब्दी वर्ष 2047 में मनाएगा तब सिकल सेल एनीमिया बीमारी से मुक्त हो जाएगा। मोदी ने गारंटी दी, झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहने को कहा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने गरीबों को पांच लाख की गारंटी का एक कार्ड दिया है आयुष्मान। पांच लाख का इलाज इस कार्ड से मिलेगा और यह मोदी की गारंटी है। झूठी देने वालों से उन्होंने लोगों को सावधान रहने को कहा। कांग्रेस जैसी गारंटी देने वाले नेताओं को नीयत में खोट वाला बताया। मोदी ने कहा कि उन्होंने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन देने की गारंटी दी है और उन्हें मुफ्त भोजन दिया जा रहा है। धुंआ मुक्त गांरटी वे 70 साल में नहीं दे सके लेकिन उज्जवला योजना से हमने वह गारंटी दी है। परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार का भला करती आईं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो एक मंच पर आए हैं वे परिवारवादी पार्टियां हैं और वे केवल परिवार का भला करती हैं। उन्होंने कहा कि वे गारंटी देकर अपने परिवार को आगे ले जाएंगे लेकिन भुगतना आपके बच्चों को पड़ेगा। देश विरोधियों के साथ बैठकर ये गारंटी देते हैं। ये लोग नहीं चाहते कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विरोध कर रहे हैं क्योंकि स्थानीय भाषा की व्यवस्था की जा रही है। ये आदिवासियों-गरीबों को पढ़कर आगे बढ़ता नहीं देखना चाहते हैं। आदिवासी-गरीबों की भलाई पुरानी सरकारों ने नहीं किया मोदी ने कहा कि आदिवासी-गरीबों की कभी पुरानी सरकारों ने भलाई नहीं की। कभी भी आदिवासी के नायकों का सम्मान पुरानी सरकारों ने नहीं किया। रानी दुर्गावती की पांच अक्टूबर को 500वीं जन्म शताब्दी को पूरे देश में मनाया जाएगा। उनके जीवन पर फिल्म बनाई जाएगी। एक चांदी का सिक्का भी निकाला जाएगा। प्रदेश भर में 25 हजार स्थानों पर आयुष्मान कार्ड वितरित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर प्रधानमंत्री का शहडोल में कार्यक्रम था लेकिन मौसम खराब होने से उसे स्थगित कर दिया गया था और आज प्रधानमंत्री मोदी वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के कार्यक्रम के साथ सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन मिशन और आयुष्मान कार्डों के प्रतीकात्मक वितरण कार्यक्रमों में भी शामिल हुए हैं। चौहान ने रानी दुर्गावती के पांच अक्टूबर के 500वें वर्ष पर पूरे साल कार्यक्रम आयोजित किए जाने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड आज 25 हजार स्थानों पर वितरित किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के स्थापना दिवस की राज्यवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेघालय भारत का गौरव है। यह राज्य पर्वतमाला - 21/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अप्रतिम नायक रास बिहारी बोस की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्री रास बिहारी बोस ने गदर आंदोलन, - 21/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मां भारती के अमर सपूत शहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश की आजादी के लिए हेमू कालाणी के साहस, - 21/01/2026
Leave a Reply