संत रविदास के सागर में बनने वाले मंदिर और स्मारक के भूमिपूजन करने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोशल मीडिया पर कहा कि संत रविदास की विरासत को संजोने व संवारने का अवसर मिला है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी संत रविदास के मंदिर निर्माण कार्यक्रम के भूमिपूजन में सागर में लोगों को आमंत्रित किया है। पढ़िये रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आठ फरवरी को संत रविदास महाकुंभ में संकल्प लिया था। उस संकल्प में संत रविदास के भव्य, दिव्य और अलौकिक मंदिर निर्माण का संकल्प था। उसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भूमिपूजन करने आ रहे हैं। सीएम चौहा ने कहा कि संत रविदास का यह मंदिर सामाजिक समरसता का अद्भूत केंद्र बनाकर उभरेगा। इस मंदिर निर्माण कार्यक्रम में सीएम ने सभी को आने का आव्हान किया।
पीएम ने ट्वीट कर सौभाग्य बताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत रविदास की विरासत को संजोने-संवारने के अवसर को सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने हमेशा सौहार्द्रपूर्ण व समृद्ध समाज की प्रेरणा दी। मध्य प्रदेश के सागर में उनके स्मारक स्थलों के निर्माण से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर शनिवार को मिलने का उन्होंने हवाला दिया।
Leave a Reply