प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल में भ्रष्टाचारियों पर दिए गए बयान के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के राजनीतिक पार्टियों से जुड़े तमाम लोगों के भ्रष्टाचार के मामलों को रखते हुए विपक्षी एकता पर सवाल खड़े किए थे। मगर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा सरकार को 50 फीसदी कमीशन वाली सरकार के चुनावी स्लोगन दे रखा है और पीएम के बयान के बाद यहां नई बहस शुरू हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भोपाल में थे और यहां उन्होंने विपक्षी एकता को अप्रत्यक्ष रूप से सवाल खड़े किए व भ्रष्टाचार के तमाम मुद्दों को लेकर हमला किया। उनके किसी भी भ्रष्टाचारी के नहीं बचने के बयान को लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की एकजैसी सोच है। जितने भी बड़े-बड़े घोटाले करने वाले हैं वे अलग-अलग विचार व सोच, असमान कार्यक्रम, राज्यों में दुश्मन जैसे लड़ने-झगड़ने के बावजूद कार्रवाई के डर से एक हो रहे हैं। सबको जेल दिखाई दे रहा है लेकिन मोदी गड़बड़ करने वालों को छोड़ेंगे नहीं।
भ्रष्टाचार को लेकर पीएम का इशारा सीएम पर हो सकता हैः कमलनाथ
मगर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर ही हमला कर दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम ने किसी का नाम नहीं लिया और भ्रष्टाचार को लेकर उनका इशारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर भी हो सकता है।
Leave a Reply