उज्जैन सेंट्रल जेल की उषाराज आज पुलिस के बुलाने पर थाने नहीं पहुंची. अस्पताल में बीमारी का इलाज कराने के बहाने जब वह नहीं आई तो पुलिस ने उन्हें अस्पताल अस्पताल में ढूंढा और उनका पता नहीं चला. जाने उषाराज के खिलाफ पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की.
उज्जैन सेंट्रल जेल के पीएफ कांड में अब तक ₹200000000 जेल कर्मचारियों के पीएफ खाते से फर्जी तरीके से निकाले जाने का मामला सामने आने के बाद शनिवार को तत्कालीन जेल अधीक्षक उषा राज को जेल से हिरासत में लिया गया था. शनिवार को शासन द्वारा नियुक्त देवास की जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने अतिरिक्त चार्ज के रूप में प्रभार लिया तो इसके बाद उषाराज फाइलों मिर्च पर राज को हेराफेरी करने की कोशिश कर रही थी तभी पुलिस ने उन्हें वहां से हिरासत में लेकर जेल की तमाम फाइलों को खंगालना शुरू कर दिया. पुलिस ने एक एक फाइल को तलाशी लेकर संदिग्ध दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया था और उनसे पुलिस थाने में रात 11:00 बजे तक पूछताछ की गई. उषाराज को पुलिस ने आज भी पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे नहीं पहुंची.
फोन कर बीमारी की सूचना दी
पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने खबर सबकी को बताया कि जेल अधीक्षक उषाराज की ओर से फोन पर बीमार होने की सूचना दी थी. मगर इसके बाद जब उनके बारे में पता किया गया तो वह ना घर मिली ना किसी अस्पताल में तो उनकी तलाश शुरू हुई. अस्पतालों में उनकी जानकारी ली जा रही कि वह कहीं भर्ती तो नहीं है. अब तक वह किसी अस्पताल में नहीं मिली हैं. गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में दो अन्य लोगों को हिरासत में ले रखा है जिनसे भी घोटाले की पूछताछ की जा रही है. जेल अधीक्षक उषा राज को शासन द्वारा जेल मुख्यालय में अटैच किया गया है और सोमवार को उन्हें जेल मुख्यालय भोपाल में पहुंचना होगा.
Leave a Reply