भोपाल जिले के बैरसिया क्षेत्र में पार्वती नदी पर बना पुल बुधवार की रात को टूट गया। इसके बाद प्रशासन और पुलिस ने एहतियात के तौर पर यातायात को बंद कर दिया गया है। पुल करीब 50 साल पुराना था जिसमें बैरसिया एसडीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
बताया जाता है कि भोपाल जिले की बैरसिया तहसील में पार्वती नदी पर करीब पांच दशक पुराना पुल है जिस पर सभी तरह का ट्रैफिक इस पुल से होकर जाता है। गुरुवार को यह पुल अचानक क्षतिग्रस्त हो गया। पुल में कई जगह दरारें आ गईं थीं। इसको लेकर प्रशासन के अधिकारियों ने पुल पर किसी तरह के यातायात को बंद करने के आदेश दिए हैं। बैरसिया एसडीएम ने सभी सूचना देते हए घटना की जानकारी दे है।
एसडीएम ने पार्वती पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण भोपाल से नरसिंहगढ़ जाने वाले रास्ते को ऐतियात के तौर पर बंद कर दिया है आगामी आदेशों तक इस पुल से भारी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा।
Leave a Reply