MSME उद्यमियों, मैनेजर-सुपरवाइयर को ट्रेनिंग का मौका, इंदौर में पांच दिन का प्रोग्राम

भारत सरकार के लघु और सूक्ष्म उद्यम मंत्रालय द्वारा इंदौर में एमएसएमई उद्यमियों, उनके मैनेजरों व सुपरवाइजरों के ट्रेनिंग का एक शानदार प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। विषय विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग के इस प्रोग्राम में पहले आओ पहले पाओ आधार पर ट्रेनिंग के चयन करने की नीति अपनाई जा रही है। जानिये कैसे आवेदन करें और कब से ट्रेनिंग।

मध्य प्रदेश के औद्योगिक शहर इंदौर में भारत सरकार के लघु व सूक्ष्म उद्यम मंत्रालय द्वारा 25 मार्च से एक ट्रेनिंग प्रोग्राम करने जा रहा है। यह पांच दिन चलेगा जिसमें एमएसएमई के उद्यमियों सहित उनमें काम करने वाले मैनेजरों व सुपरवाइजरों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें डिजिटल मार्केटिंग, आयात-निर्यात प्रबंधन, डाटा एनालाइटिक्स और फूड प्रोसेसिंग के बारे में विषय विशेषज्ञ ट्रेनिंग देंगे। उद्यमिता विकास केंद्र मध्य प्रदेश की ओर से इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और इसमें आवेदन के लिए इंदौर जिला समन्वयक विजय चौरे 9827214711 और इंदौर के कार्यक्रम सहायक राजेश मालवीय 9424512503 इच्छुक लोग संपर्क कर सकते हैं। इसमें आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today