मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की राजनीति में कभी विरोधी रहे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सिंधिया के भाजपा में आने से पार्टी मजबूत हुई है।
कैलाश विजयवर्गीय ने ग्वालियर में इस आश्य का बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना अस्तित्व खो चुकी है। कमलनाथ सरकार ने 15 महीने में ही जनता का विश्वास खो दिया था और कांग्रेस पूरे देश में अपना अस्तित्व खो चुकी है। सिंधिया के भाजपा में आने से बड़े नेताओं के नाराज होने के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि किसी नेता की नाराजगी नहीं है। सिंधिया के भाजपा में आने से ताकत बड़ी है और अब अच्छी सीटें विधानसभा चुनाव में आएंगी। भाजपा के सभी नेताओं को काम दिया गया है और वे काम में जुटे हैं। जयभान सिंह पवैया महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य के सह प्रभारी हैं तो प्रभात झा भी मध्य प्रदेश के दौरे पर चल रहे हैं। पार्टी में नए लोगों को मौका दिया जाता है और ग्वालियर-चंबल संभाग में नए नेता तैयार किए जा रहे हैं।
Leave a Reply