-
दुनिया
-
आमिर, सलमान के प्लेन को उड़ाने वाली MP की पायलट संभवी पाठक महाराष्ट्र के Dy CM के साथ हादसे में मृत
-
MP नगरीय विकास विभाग दागदारः दूषित पानी से बदनाम हुआ स्वच्छ Indore तो Bhopal के स्लाटर हाउस में गौ हत्या
-
साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध विद्वान का दौरा
-
प्रतिष्ठित VIT ग्रुप के सीहोर कॉलेज में कुप्रबंधन से नाराज छात्रों का हंगामा, गाड़ियां जलाईं, तोड़फोड़…जांच कमेटी बनी
-
Buddhist Architecture में डर और साहस का दर्शनः Sanchi University में Scholars के शोधपत्रों के विचार
-
MP नगरीय विकास विभाग दागदारः दूषित पानी से बदनाम हुआ स्वच्छ Indore तो Bhopal के स्लाटर हाउस में गौ हत्या
देशभर में इन दिनों मध्य प्रदेश की बदनामी हो रही है। एकतरफ जहां स्वच्छ शहर का तमगों से जगमगा रहे इंदौर ने दूषित पानी से दर्जनों मौतों का कलंक ले लिया है तो वहीं, गौ संरक्षण और संवर्द्धन के लिए राज्य की जिस राजधानी भोपाल में बैठकर सरकार चिंतन-मनन करती है वहीं स्लाटर हाउस में गौ हत्याएं होने से दाग लगा है। अब तक जिम्मेदारों के नाम पर निचले क्रम के अमले को बलि का बकरा बनाया गया है तो विपक्षी दलों कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव सरकार से सवाल कर रहे हैं। राहुल गांधी ने तो इंदौर में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सरकार से सवाल किए। पढ़िए रिपोर्ट।
केंद्र सरकार ने देशभर में स्वच्छता को लेकर एक प्रतियोगी महौल बनाकर शहरों को स्वच्छ में अलग-अलग मापदंडों के आधार पर अंक देकर स्वच्छ शहर के प्रमाण पत्र जारी करना शुरू किए हैं जिसमें मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को अब कई मर्तबा देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा मिल चुका है। इसी स्वच्छ शहर में पिछले दिनों एक बस्ती भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई। मौतों का सिलसिला कुछ दिनों तक चला। इसको लेकर जिम्मेदारों के बीच मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं भी दी गईं। कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है और पार्टी की राज्य ईकाई नहीं बल्कि शीर्ष नेतृत्व ने इसे अपने हाथ में ले लिया है। कांग्रेस नेता व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इंदौर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों के घर पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। अस्पताल में भर्ती पीड़ित लोगों से भी मिले।
नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाएं
राहुल गांधी ने पीड़ित व उनके परिवारजनों से मिलने के बाद मीडिया के सामने स्मार्ट सिटी को लेकर तंज कसते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी का नया मॉडल है जहां साफ पीने का पानी नहीं है। यह केवल इंदौर में ही नहीं देशभर में यही हो रहा है। सरकार की यह जिम्मेदारी है कि साफ पानी कम प्रदूषण। इंदौर की घटना पर गांधी ने कहा कि जिनकी वजह से दूषित पानी पहुंचाया कोई तो जिम्मेदार होगा। पीड़ितों को उचित मुआवजा भी दिए जाने की मांग की है। आज भी साफ पानी की अस्थाई व्यवस्था पर गांधी ने कहा कि साफ पानी दिए जाने की यहां के लोगों की मांग को पूरा किया जाए। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी होलिस्ट हेल्थ समिट भुवनेश्वर के मंच इंदौर में दूषित पानी से मौतों पर प्रतिक्रिया देते हुए सवाल किया कि जिस इंदौर शहर को स्वच्छता के कई अवार्ड मिले, वहां पीने की पानी की क्या स्थिति है। नहीं मिल रहा है।
भोपाल के स्लाटर हाउस में गौ हत्याएं
मध्य प्रदेश पर दूसरा दाग गौ हत्याओं का लगा है जो नगर निगम की लापरवाही से हुआ। शहर के बीचों बीच बने स्लाटर हाउस में धड़ल्ले से गौ हत्याएं हो रही थीं लेकिन जिम्मेदारों में से किसी ने भी इस दिशा में अपने दायित्व को नहीं निभाया। जब स्लाटर हाउस से भेजे गए मांस की जांच हुई तो बड़ी मात्रा में गौमांस निकला जिसमें सौ से ज्यादा गाय की हत्या के तथ्य सामने आए थे। यह सब करने वाले असलम नाम के व्यक्ति को पकड़ तो लिया गया मगर अब तक जिम्मेदारी निचले क्रम के लोगों पर डालकर उन पर एक्शन लिया गया है। नगर निगम परिषद और उसके जिम्मेदार लोगों पर कोई एक्शन नहीं है या जिनकी जिम्मेदारी स्लाटर हाउस में पशुओं को काटने की अनुमति देना थी, उन पर एक्शन नहीं हुआ है।
Posted in: bhopal, bhopal news, desh, Uncategorized, अन्य, आपकी आवाज, हमारी कलम, दुनिया, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य, स्वास्थ
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india, police




Leave a Reply