विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस के वचन पत्र पर पर काफी मशक्कत चल रही है और इसके चुनाव की घोषणा के पहले सावन के महीने में आने की संभावना है लेकिन इसके पहले पार्टी का महिलाओं के लिए तैयार हो रहा पिंक वचन पत्र आ जाएगा। यह पिंक वचन पत्र कांग्रेस की महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के हाथों लांच कराया जा सकता है। पढ़िये विशेष रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कई महीनों से वचन पत्र तैयार कर रही है जिसके लिए बनाई गई समिति के अध्यक्ष विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह हैं। उनकी टीम में पूर्व आईएएस अधिकारी वीके बाथम, अजीता बाजपेयी पांडे भी हैं तो नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह से लेकर तमाम विभाग और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों व महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के प्रमुखों के राय-मशविरे के साथ वचन पत्र पर काम चल रहा है। इसकी अंतिम बैठक होना है लेकिन इसकी प्रमुख बातों पर पीसीसी चीफ कमलनाथ लगातार अपनी जनसभा व मीडिया से चर्चा में खुलकर बोल चुके हैं। महिलाओं के वादों के लिए पिंक वचन पत्र महिलाओं के लिए कांग्रेस द्वारा पिंक वचन पत्र लाया जा रहा है। यह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तरह मुख्य घोषणा पत्र से अलग होगा और इसका ऐलान मुख्य वचन पत्र के पूर्व किया जाएगा। इसमें 1500 रुपए की नारी सम्मान योजना से लेकर उन्हें 50 फीसदी स्थान व उनकी सुरक्षा जैसे मुद्दों को जोड़ा जा रहा है। पिंक वचन पत्र के लिए पार्टी प्रियंका गांधी वाड्रा के हाथों उसे लांच करने की तैयारी कर रही है और 12 जून को उनके जबलपुर दौरे के बाद दूसरे दौरे का प्लान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश औद्योगिक निवेश को रोज़गार में परिवर्तित करने का निरंतर कार्य कर रहा है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. म - 24/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती के अवसर पर ग्वालियर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। राज्य सरकार ने अटलजी - 24/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पेसा कानून के स्थापना दिवस के अवसर पर, विशाखापट्टनम में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय पेसा महोत्सव के आयोजन के लिए राज्य सरकार की ओर से जनजातीय भाई-बहनों को हार्दिक बधाई - 24/12/2025
Leave a Reply