मध्य प्रदेश में बहुप्रतीक्षित अखिल भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों की तबादला सूची सीएम के कर्नाटक प्रवास पर जाने के बाद जारी कर दी गई। हालांकि इस सूची में भोपाल और इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर-हरिनारायण छारी मिश्रा के अलावा एडीजी अनिल कुमार के अलावा अन्य कोई भी ऐसा नाम नहीं है जिससे तबादलों से विशेष प्रभाव पड़ेगा। मगर प्रतीत होता है कि प्रशासन शाखा में अक्टूबर में डी श्रीनिवास राव के रिटायरमेंट के बाद रिक्त होने वाले एडीजी की पोस्टिंग नहीं किए जाने से इसके लिए उपयुक्त अधिकारी की तलाश अभी पूरी नहीं हो सकी है। आपको बताएं कहां किसकी हुई पदस्थापना।
मध्य प्रदेश पुलिस में दर्जनभर आईपीएस के तबादलों की सूची आज दोपहर में जारी हुई है। इसमें भोपाल और इंदौर के पुलिस आयुक्तों की आपस में अदला-बदली कर दी गई है। दोनों अधिकारी सरकार के पसंदीदा माने जाते हैं और सूत्रों का कहना है कि दोनों के तबादले के लिए स्थानीय नेताओं से उनकी पटरी नहीं बैठ पाना रहा है। अभी इन दोनों ही अधिकारियों को पुलिस आयुक्त बने सवा साल हुआ है और चुनाव की दृष्टि से भी उनका तबादला अभी संभावित नहीं था। अनिल कुमार पर दिखी नाराजगी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार के इस तबादला सूची में दिए गए प्रभार से अलग ही दिखाई देता है कि उनसे किसी न किसी स्तर पर नाराजगी है। उन्हें योजना से सीधे राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल, सामुदायिक पुलिसिंग व आरटीआई का काम दिया गया है। विवेक शर्मा को एडीजी प्रमोशन के बाद प्रशासन में बनाए रखने की चर्चा गलत साबित हुई लेकिन उन्हें दूसरी महत्वपूर्ण शाखा योजना की जिम्मेदारी दे दी गई है। अब प्रशासन में डी श्रीनिवास राव की अक्टूबर में सेवानिवृत्ति के समय किसी अधिकारी की पदस्थापना होने की संभावना है। जेल में एडीजी जीआर मीणा के रिटायरमेंट के बाद अब अखेतो सेमा को जिम्मेदारी दी गई है। इरशाद वली पर विश्वास कायम वहीं, भाजपा की शिवराज सरकार ने भोपाल ग्रामीण जोन के आईडी इरशाद वली पर विश्वास कायम रखते हुए उन्हें होशंगाबाद जोन का आईजी बना दिया है। होशंगाबाद जोन में सितंबर में दो साल पूरे करने जा रही दीपिका सूरी को प्रशासन शाखा में आईजी बनाकर लाया गया है। रतलाम में आईजी-डीआईजी दोनों की भूमिका संभाल रहे सुशांत कुमार सक्सेना को चंबल जोन का आईजी बना दिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply