MP में कहां हैं मिनी ब्राजील, मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया

मध्य प्रदेश के लोगों को ही नहीं पता होगा कि उनके यहां कहीं मिनी ब्राजील भी है और उस जगह अंतरराष्ट्रीय खेल फुटबाल की नर्सरी बन चुकी है, जहां से कई फुटबाल खिलाड़ी निकल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में मध्य प्रदेश सहित देश के लोगों को इसके बारे में बताया। पढ़िये कौन सी जगह है जिसे मिनी ब्राजील कहा जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों शहडोल दौरे पर आए थे तो उनकी मुलाकात कुछ फुटबाल खिलाड़ी से हुई। यह लोग शहडोल के बिचारपुर के थे जिसकी मिनी ब्राजील बनने की यात्रा के बारे में बताया। ब्राजील फुटबाल खेल के लिए चिर-परिचित नाम है और शहडोल के बिचारपुर को मिनी ब्राजील बनाने में कोच व फुटबाल खिलाड़ी रईस अहमद के प्रयासों के बारे में पीएम को उनसे खेल के गुर सीखने वाले खिलाड़ियों ने जो बताया, वह आज मन की बात में उन्होंने देश के लोगों से शेयर किया है। मोदी ने कहा कि करीब दो-ढाई दशक पहले बिचारपुर अवैध शराब व नशे के कारोबार के लिए कुख्यात था लेकिन रईस अहमद ने वहां के कुछ युवाओं को फुटबाल खेल से जोड़कर उन्हें ट्रेनिंग देने की कोशिश शुरू की। आज बिचारपुर में करीब 1200 छोटे-बड़े फुटबाल क्लब हैं। वहां से कई फुटबाल खिलाड़ी निकल रहे हैं जो नेशनल लेबल पर फुटबाल प्रतियोगिताओं में उतर रहे हैं।
मोदी ने की शहडोल के जल संरक्षण के कामों की सराहना
पीएम मोदी ने शहडोल में पकरिया गांव के लोगों की प्रकृति और पानी बचाने के कामों की शुरुआत करने की कहानी भी बताई। मोदी ने कहा कि शहडोल दौरे में पकरिया के लोगों उन्होंने इस दिशा में काम करने को कहा था तो आज वहां बारिश के पानी से करीब 100 कुंओं को भर दिया गया है। इससे वाटर रिचार्ज सिस्टम बन गया है। अब गांव वालों का लक्ष्य 800 कुंओं को वाटर रिचार्ज सिस्टम से जोड़ने का है।
महाकाल लोक के बाद त्रिवेदी संग्रहालय
मोदी ने उज्जैन में 18 चित्रकारों द्वारा पुराणों पर आधारित आकर्षक चित्रकथाएं बनाने के काम का जिक्र भी आज मन की बात में किया। उन्होंने कहा कि ये चित्र बूंदी शैली, नाथद्वारा शैली, पहाड़ी शैली व अपभ्रंश शैली जैसी कई विशिष्ट शैलियों में बनाए जा रहे हैं। इन्हें उज्जैन के त्रिवेणी संग्रहालय में रखा जाएगा। मोदी ने कहा कि अब उज्जैन में महाकाल के दर्शन के बाद महाकाल लोक देखने वाले श्रद्धालुजनों के लिए त्रिवेणी संग्रहालय भी आर्कषण का केंद्र बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today