मध्य प्रदेश सरकार ने तबादलों पर प्रतिबंध खोल दिया है और मंत्रियों के यहां तबादलों को लेकर कवायद चल रही है। इस कवायद में मंत्रियों के स्टाफ के कुछ मेम्बर विशेष रुचि लेते हैं जो मंत्री के विश्वास पात्र भी होते हैं। लोक स्वास्थ्य विभाग में तबादलों को लेकर कांग्रेस ने मंत्री पर हमला बोला है और कांग्रेस के छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने अनोखा प्रदर्शन कर मंत्री को कटघरे में खड़ा किया है। कुछ पोस्टर लगाए हैं जिनमें मंत्री व उनके बंगले का नामकरण किया गया है।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले सरकार ने विभागों में तबादले पर प्रतिबंध को खोल दिया है लेकिन जैसा हमेशा होता रहा है कि तबादलों में भ्रष्टाचार की शिकायतें होती रही हैं। इन शिकायतों में अधिकांश सही भी होती हैं। इस बार कांग्रेस ने तबादलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग को टारगेट किया है। इस विभाग के मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी हैं जो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं और कमलनाथ सरकार गिराने वाले विधायकों में वे भी शामिल थे।
फिर बिकाऊ का तमगा
डॉ. प्रभूराम चौधरी पर 2020 में रुपए लेकर दलबदल करने के आरोप लगे थे और उन्हें बिकाऊ विधायक कहा गया था, इस बार उन्हें फिर बिकाऊ का तमगा दिया जा रहा है। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने इस बार उन्हें तबादलों में बिकाऊ का नाम दिया है। उनका नामकरण डॉ. बिकाऊलाल चौधरी कर दिया गया और उनके बंगले को बिकाऊलाल चौधरी का तबादलों का कारखाना कहा है। इन नामों के पोस्टर चौधरी के बंगले की नामपट्टिका और बंगले के मुख्य द्वार पर चस्पा करके एनएसयूआई ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर वायरल की है।
Leave a Reply