मध्य प्रदेश की शिवराज कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री निवास में शनिवार को रात्रिभोज मंत्रियों के टिफिन से हुआ। सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर की मूंगबड़ी तो वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के घर की गट्टे की सब्जी तो उषा ठाकुर व डॉ. प्रभूराम चौधरी के करेले की सब्जी का स्वाद मंत्रियों ने चखा। इस टिफिन पार्टी में सीएम व मंत्रियों की पत्नियां भी शामिल हुईं जिन्होंने अपने हाथों से खुद खाना परोसा। जानिये किसके टिफिन में कौन सी सब्जी थी।
शनिवार की रात को शिवराज कैबिनेट की बैठक सीएम हाउस में हुई जिसके बाद वहीं रात्रिभोजन का आयोजन भी किया गया था। रात्रिभोजन के लिए कोई रसोइया या होटल से बावर्ची नहीं बुलाया गया बल्कि सभी मंत्रियों को अपने-अपने घर की सब्जी व रोटियां टिफिन में लेकर आना था। कैबिनेट खत्म होने से पहले मंत्रियों की पत्नियां वहां अपने घर की सब्जी व रोटियों से भरे टिफिन लेकर पहुंची। मुख्यमंत्री बैठक खत्म होने के बाद अपने घर से टिफिन लेकर आ गए।
सोशल मीडिया पर टिफिन के मैनू वायरल हुए सीएम हाउस के समत्व भवन में टिफिन पार्टी में जब सीएम और मंत्रियों के टिफिन खुले तो उसके मैनू सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। वायरल मैनू के मुताबिक मुख्यमंत्री के टिफिन में वैज पुला, कड़ी, मूंगबड़ी की सब्जी और रोटी निकली तो फायनेंस मिनिस्टर जगदीश देवड़ा के टिफिन में ज्वार की रोटी, लापसी के साथ गट्टे की सब्जी व मटर पनीर था। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के टिफिन में मटर सब्जी, दम आलू, कॉर्न पालक, नमकीन पुड़ी व मिस्सी रोटी तो पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर गोपाल भार्गव के टिफिन में पालक पनीर, दाल मखनी, मिक्स वेज, भिंडी की सब्जी, जीरा राइज, खीर व रोटी पार्ट के लिए आई। मंत्री राजवर्धन सिंह के घर से टिफिन में भिंडी, पनीर, कस्टर्ड, दाल, सलाद, रोटी और चावल, रामखिलावन पटेल के यहां से दाल-रोटी, लौकी की सब्जी, पोरन पुड़ी, टमाटर की चटनी, खीर और जीरा राइज, तुलसी सिलावट के टिफिन में घर से इंदौर के भुट्टा किस, भुट्टे के भजिये, पनीर के भजिये, सलाद व ज्वार की रोटी भेजी गई और प्रभूराम चौधरी के टिफिन में करेले व भिंडी की सब्जियां, सलाद, पापड़, बाजरे की रोटी व आम आया था। महिला मंत्री मीना सिंह अपने टिफिन में वेज पुलाव, पनीर के भजिये, कटहल की सब्जी, पुड़ी पराठा व रोटी तो उषा ठाकुर भरमा करेला, साबूदाने की खिचड़ी, रोटी व पराठा लाईं थीं। मगर सबके लिए पार्टी के बाद मीठे में मंत्री ओपीएस भदौरिया भिंड के पेड़े टिफिन में लेकर आए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply