मध्य प्रदेश के भोपाल-छिंदवाड़ा में पकड़े गए हिज्ब उत तहरीर आतंकी संगठन के 11 सदस्यों में से एक सलीम के धर्मांतरण की कहानी सामने आने के बाद अब भाजपा हमलावर हो गई है। धर्मांतरण में जाकिर नाइक का नाम सामने आने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वे पहले से ही कहते रहे हैं कि नाइक कोई शांतिदूत नहीं है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जाकिर नाइक को जो लोग शांतिदूत कहते रहे हैं, अब उन्हें जवाब देना चाहिए। गौरतलब है कि जाकिर नाइक का नाम पकड़े गए एक आरोपी सलीम के धर्मांतरण का मुख्य सूत्रधार बताया जा रहा है। सलीम पहले सौरभ जैन था और उसने अग्रवाल परिवार की मानसी से शादी हुई थी लेकिन इसके बाद वह प्रोफेसर के संपर्क में आया और उसने मुंबई में जाकिर नाइक से मुलाकात कराई। वहीं उसने खुद ही नहीं पत्नी व दो मासूम बच्चों को भी इस्लाम धर्म कबूल कराया दिया। इन तथ्यों के सामने आने के बाद गृह मंत्री मिश्रा ने जाकिर नाइक को शांतिदूत से जवाब मांगा है।
Leave a Reply