मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने में अभी दो से तीन महीने हैं और भाजपा-कांग्रेस के नेता एक-दूसरे के बयानों के शब्दों को पकड़कर शब्द बाण चलाने लगे हैं। इन नेताओं के टारगेट पर राज्य के नेता तो रहते ही हैं, राष्ट्रीय नेताओं को भी ये घेरे में लेते रहते हैं। इस बार राहुल गांधी की कीमत पर भाजपा की शिवराज सरकार के एक मंत्री ने कमलनाथ की एक टिप्पणी पर ऐसा तंज कसा कि एक तीर से दो निशान लगे। आईए आपको बताते हैं क्या है मामला।
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के कुछ मंत्री रोजाना इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए बयान देने के लिए उपलब्ध रहते हैं। इनमें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल हैं जो अपनी अंदाज में कांग्रेस पर हमले बोलते रहते हैं। आज उन्होंने कमलनाथ के विधायकों की कोई कीमत नहीं के सोमवार के बयान पर उन्हें ही नहीं राहुल गांधी को भी घेर लिया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ की नजर में राहुल गांधी की कोई कीमत नहीं है। जिनकी नजर में राहुल गांधी की कीमत नहीं वे विधायक की कीमत क्या आकेंगे।
इमरजेंसी एक्सीडेंट के नेता
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कमलनाथ की राजनीति पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ इमरजेंसी एक्सीडेंट में जन्मे नेता हैं। इसलिए जिस लोकतंत्र के मंदिर में जनता चुनकर भेजती है, यह उस जनता का अपमान कर रहे हैं। मिश्रा ने कहा कि जब उनकी पार्टी से विधायक चले जाते हैं तो उन्हें बिकाऊ कहते हैं और इधर आप कोई कीमत नहीं कहते हैं। कोई एक चीज तय कर लें। विधायकों को ऐसा कहना कमलनाथ का अहंकार बोलता है। वे महिला जनप्रतिनिधि को आइटम तक बोलते हैं और विधानसभा की कार्रवाई को बकवास तक कह देते हैं। यह सब कमलनाथ के अहंकार को दर्शाता है।
Leave a Reply