मध्य प्रदेश सरकार ने एक पूर्व आईपीएस और एक मौजूदा वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी के खिलाफ फिर जांच शुरू कर दी है। इनमें से एक अधिकारी के खिलाफ सरकार एफआईआर दर्ज करने तक की तैयारी कर चुकी थी तो दूसरे अफसर को अदालत से राहत मिलने के बाद जांच में घेराबंदी शुरू की गई है। जानिये ये कौन हैं अफसर और क्या हैं इनके खिलाफ मामले।
मध्य प्रदेश के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों 1985 बैच के महान भारत और 1986 बैच के पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ एकबार फिर जांच शुरू कर दी गई है। राज्य शासन ने एक पूर्व अधिकारी को इनकी जांच के लिए जांच अधिकारी बनाया है तो गृह विभाग के एक अवर सचिव को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी बनाकर जांच शुरू की गई है। ये दोनों ही अधिकारी पुलिस की वायरलैस शाखा के एक कक्ष में बैठकर पूर्व आईपीएस महान भारत व मौजूदा आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ जांच कर रहे हैं।
यह हैें मामले महान भारत के खिलाफ होमगार्ड डीजी कार्यकाल में ड्रेस स्टॉक के बावजूद उसमें बदलाव कर खरीदी करने और कुछ होमगार्ड की बिना अनुमति के नियुक्ति के आरोप रहे हैं।
वहीं, पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में जांच की जा रही है। गौरतलब है कि महान भारत के खिलाफ पिछले दिनों एफआईआर दर्ज करने की तैयारी हो चुकी थी लेकिन अब फिर इसकी जांच की जा रही है तो शर्मा की जिस मामले में जांच की जा रही है उसमें उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने राहत दे दी है लेकिन शासन ने उनका निलंबन समाप्त कर कोई जिम्मेदारी सौंपने के बजाय फिर से जांच शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को गुवाहाटी प्रवास के दौरान असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ वन्य जीवों के आदान-प्रदान को लेकर चर्चा की। दोनों राज्यों के बीच में सहमति बनी - 08/01/2026
परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने नई दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से सौजन्यर मुलाकात की। इस दौरान परिवहन मंत्री श्री सिंह ने मध्यप्रदेश में र - 08/01/2026
पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विभागीय राज्यमंत्री राधा सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की गहन समीक्षा की। इस बैठक में उन्होंने - 08/01/2026
विद्यार्थियों को बेहतर,आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी पीएमश्री (प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर - 08/01/2026
Leave a Reply