मध्य प्रदेश विधानसभा कामध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का अंतिम सत्र अगले महीने होने की संभावना है जो लगभग पांच दिन का हो सकता है। विधानसभा चुनाव पूर्व होने वाले विधानसभा के इस अंतिम सत्र में भाजपा जहां तीन साल की उपलब्धियों पर सत्र को केंद्रित रखने का प्रयास करेगी तो कांग्रेस जनता के आक्रोश, भ्रष्टाचार और जनता की परेशानियों को लेकर पुरजोर ढंग से मुद्दों को रखने की कोशिश करेगी।
मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का अंतिम सत्र अगले महीने 10 जुलाई से शुरू होने के संकेत हैं जो पांच दिन का होने की संभावना है। इसकी अधिसूचना जल्दी ही जारी हो सकती है। शिवराज सरकार पांच दिन के छोटे से सत्र में जहां अपने सवा तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के बारे में विधायकों के माध्यम से बात रखेगी। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना हो या प्रदेश की लाड़ली बहना योजना, जिलों के विकास की दिशा में लाई जा रही बड़ी-बड़ी योजनाएं उन्हें पेश करेगी।
वहीं, कांग्रेस अपनी सवा साल की सरकार के कामों के अलावा सवा तीन साल में शिवराज सरकार की घोषणाओं के धरातल की स्थिति, बेरोजगारी की समस्या, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर न केवल घेरने की कोशिश करेगी बल्कि महाकाल लोक के ताजा घटनाक्रम को विधानसभा के अंतिम सत्र में लाकर राजनीतिक फायदा उठाने से भी नहीं चूकेगी।
Leave a Reply