माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में पढ़ाई कर रही छात्राओं को घटिया नाश्ता और भोजन दिया जा रहा है। नाश्ता ऐसा दिया जाता है कि छात्राओं के दांत ही हिल जाते हैं और खाने में घटिया खाद्य सामग्री की वजह से छात्राएं परेशान हो गई हैं। इस मामले में आज मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए रजिस्ट्रार को नोटिस देकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में घटिया नाश्ता और भोजन मिलने से छात्राएं परेशान थीं। इसको लेकर उन्होंने अपनी वार्डन को शिकायत की थी। उन्हें छात्राओं ने नाश्ते में दिए गए मुंगाड़े के बारे में बताया कि वे इतने ठोस थे कि दांत ही टूट जाएं। पूड़ियों में ज्यादा तेल था और नमकीन में इल्ली निकली थी। यह सभी साक्ष्य लेकर वार्डन के पास छात्राएं पहुंची थीं तो उन्होंने इस बारे में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे। मगर जब व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ तो वार्डन ने कुलपति को सीधे शिकायत की और कुलपति ने चीफ वार्डन, वार्डन, मेस संचालक को तलब किया।
रजिस्ट्रार से आयोग ने मांगा जवाब
इस घटना को लेकर आज मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को आयोग ने नोटिस देकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। आयोग ने रजिस्ट्रार से प्रकरण में जांच कराकर कार्रवाई के संबंध में यह जवाब मांगा है।
Leave a Reply