मोहन सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने अपने साथियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रभात पेट्रोल पंप पहुंचे। यह विरोध प्रदर्शन भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, मध्यप्रदेश की पहचान बन चुके क्राइम, सरकार में अधिकारियों द्वारा किए गए करप्शन, आम जनता पर बढ़ते हुए कर्ज के बोझ, व महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के विरोध में आज प्रभात पेट्रोल पंप चौराहा पहुंचकर मोहन सरकार का विरोध किया। इस अवसर पर विशेष रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव कुणाल चौधरी मौजूद रहे।
मनोज शुक्ला ने कहा कि मोहन सरकार को एक साल पूरा हो चुका है इस एक साल में किसान खाद के लिए परेशान हो रहा है, एवं कर्ज के तले दबकर आत्महत्या की और अग्रसर हो रहे हैं, महिलाओं व बालिकाओं पर अत्याचार के मध्यप्रदेश देश में नंबर एक पर पहुंच चुका है, इस सरकार में इतने घोटाले हो रहे हैं कि आमजनता पर इसका बोझ पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गूंगी बहरी सरकार है जिसे आम जनता की परवाह नहीं बल्कि अपनी जेब भरने में लगी है। इस अवसर पर रविन्द्र साहू झुमरवाला, तारिक अली, अमित खत्री, मो फहीम, बाबर खान, अलीम उद्दीन बिल्ले, प्रिंस नवांगे, एड संदीप सरवैया, यावर खान, अनूप पांडे, राजकुमार राय, मो आमिर, अलमास अली, अमजद लाला, उल्लास सोनकर, सुशील ठाकुर, योगेश प्रजापति, जितेंद्र सिंह, अनीस सलमानी, शेख उमर, मोनिश शब्बीर आदि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिवसेना के संस्थापक, श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सनातन संस्कृति, जनसेवा और गरीब कल्याण के - 17/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रद्धेय अशोक सिंघल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्री सिंघल ने श्रीराम ज - 17/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वतंत्रता सेनानी, 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्रद्धेय लाला लाजपत राय ने वर्ष 191 - 17/11/2025
Leave a Reply