महाकाल भक्त अलग-अलग तरह के होते हैं और भगवान महाकाल को प्रसन्न करने के तरह तरह के उपक्रम करते हैं। एमबीए की एक स्टूडेंट ऐसी महाकाल भक्त है जिसने साहित्य के माध्यम से भगवान महाकाल को खुश करने की कोशिश की और दो दिन में महाकाल पर 200 शायरियां लिख डाली हैं। महाकाल उस पर ऐसे प्रसन्न हुए कि स्टूडेंट के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया है। पढ़िये यह रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल की ऐसी महिमा है कि देश-विदेश से उनके दर्शन करने श्रद्धालुजन आते हैं। उनकी पूजा अर्चना करते हैं। मगर उज्जैन की एक ऐसी भक्त है जिसने भगवान को खुश करने के लिए साहित्य के जुनून को उन्हें समर्पित करते हुए दो दिन लगातार शायरी लिखी। महाकाल पर 200 शायरियां लिखकर इस छात्रा ने वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
उज्जैन की घास मंडी की हर्षिता व्यास के पिता उज्जैन यातायात पुलिस में हैं। वह एमबीए की छात्रा है और उसने यह ठानी थी कि महाकाल के ऊपर वह शायरी लिखेगी। लेखन की शौकीन हर्षिता की चार साल में कई कविताएं प्रकाशित हो चुकी हैं। अंबाला के द क्विल हाउस पब्लिकेशन, यूपी के ड्रीम पब्लिशर सहित कुछ अन्य प्रकाशकों ने उसकी कविताओं को प्रकाशित किया है। उसकी मेरी द सिल्वर्ड आइज मैगजीन प्रकाशित हो चुकी है और द मैग्नेटिक मेग मैगजीन का प्रकाशन चल रहा है।
Leave a Reply