Category Archives: व्यापार

व्यापार के लिए वातावरण बनायेंगे : कमलनाथ

कान्फेडरेशन आॅफ एमपी फाॅर इंडस्ट्रीज सर्विस एंड ट्रेड (काम्पिस्ट) द्वारा मिंटो हाॅल (पुरानी विधानसभा) में प्रदेश के मध्यम उद्योगपतियों, व्यापारियांे का एक कार्यक्रम काॅम्पिस्ट के अध्यक्ष गोविंद गोयल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, संस्था के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंह, मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती, मप्र शासन के मंत्री पी.सी. शर्मा सहित मध्यप्रदेश के उद्योगजगत से जुड़े व्यापारीगण उपस्थित थे।

रेस्को सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा रायसेन जिले के मंडीदीप औद्योगिक प्रक्षेत्र में 164 औद्योगिक इकाइयों पर पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शून्य निवेश आधारित रेस्को मॉडल के सौर संयंत्रों की स्थापना की जाएगी। देश में इस तरह की पहल करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है।

पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की 80 प्रश समस्या और सुझाव पर अमल की कार्रवाई शुरू

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की जो भी समस्याएँ और सुझाव हैं उनमें से 80 प्रतिशत बिन्दुओं पर सरकार ने पूर्व में ही समाधान की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण बनें और उन्हें अपने काम में कोई परेशानी न हो, सरकार इसके लिए सजग है।

“मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश” बनाना हमारा लक्ष्य

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि मेरी प्राथमिकता मध्यप्रदेश को एक ऐसी दिशा और दृष्टि देना है, जिससे प्रदेश का हर वर्ग लाभान्वित हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संसाधनों की कमी नहीं है। जरूरत इस बात की है कि हम उनका उपयोग कैसे ‘मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश’बनाने में करें। पिछले दस माह में हमने इस दिशा में अपनी नीयत और नीति से यह बताया है कि हमारा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ विकास है, जिसमें किसानों को दाम और नौजवानों को काम मिले।

निवेशकों का प्रदेश के प्रति विश्वास बढ़ाना ही लक्ष्य: कमलनाथ

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इंदौर में आयोजित किये जा रहे मैग्नीफिसेंट एमपी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि समारोह में प्रदेश में निवेश सहित अन्य क्षेत्रों में हुए विकास को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया जाए। नाथ ने कहा कि आयोजन के जरिए निवेशकों का प्रदेश के प्रति विश्वास बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य है।

वास्तविक निवेश पर केन्द्रित होगा मैग्निफिसेंट एमपी समारोह

मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने आज इंदौर में मैग्निफिसेंट एमपी समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश की अपार संभावनाएँ हैं। इन्हीं संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए निवेशकों को आकर्षित करने के लिये यह समारोह आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैग्निफिसेंट एमपी समारोह वास्तविक निवेश पर केन्द्रित होगा। इसमें निवेश के संबंध में गंभीर चर्चाएँ होंगी और निष्कर्षों पर अमल कराने के सुनिश्चित प्रयास भी किये जायेंगे।

रायपुर: मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने मां महामाया की पूजा-अर्चना की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने आज शारदीय नवरात्रि की सप्तमी पर रतनपुर स्थित शक्ति पीठ मां महामाया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय और तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मी सिंह भी उपस्थित थीं।

राज्यों को प्रोत्साहन देने की भूमिका निभाए केन्द्र: कमलनाथ

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि केन्द्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों और नीतियों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से राज्यों का विकास प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यों के लिए केन्‍द्र प्रोत्साहन देने की भूमिका निभाए और केन्द्रीय योजनाओं में राज्यों की हिस्सेदारी को बढ़ाए।

एक्सिस बैंक ने भोपाल नगर निगम के क्लीन सिटी अभियान का समर्थन किया

150वीं गांधी जयंती के अवसर पर, भारत के निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक – एक्सिस बैंक ने आज घोषणा की कि वह भोपाल को अधिक स्वच्छ एवं हरा-भरा शहर बनाने के भोपाल नगर निगम (बीएमसी) के प्रयासों को अपना समर्थन देगा। इससे स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश की सबसे स्वच्छ राजधानी के रूप में भोपाल को मिले खिताब को बनाये रखने में भी मदद मिलेगी। अपनी सीएसआर पहल के तहत, बैंक द्वारा भोपाल नगर निगम (बीएमसी) को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परिचालनों के आसान एवं कुशल संचालन व निगरानी हेतु उन्हें 85 इलेक्ट्रिक बाइक्स दी जायेंगी।

प्रिवेंसन ऑफ मनी लाड्रिंग एक्ट के अपराधों को ईडी को सौंपा जा सकता हैः नकवी

वित्तीय एवं सहकारी संस्थाओं से संबंधित अपराधों की विवेचना को कैसे प्रभावी बनाया जाए, इसको लेकर आयोजित तीन दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में एडीजी डॉ. एसडब्ल्यू नकवी ने कहा कि अगर कहीं प्रिवेंसन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के अपराधों में पकड़ा जाता है तो उसे तुरंत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंपकर जांच कराना चाहिए। इसके लिए एसपी अपराध अनुसंधान विभाग के माध्य़म से प्रकरण ईडी को सौंपने की सिफारिश कर सकता है।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today