Category Archives: राज्य

मुंगावली-कोलारस विधानसभा उपचुनाव: मतदान 24 एवं मतगणना 28 फ़रवरी को

मुंगावली, कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव की घोषणा हुई। उपचुनाव में  मतदान 24 फरवरी एवं मतगणना 28 फ़रवरी को होगी। चुनाव आयोग ने  उपचुनाव की घोषणा की।

आनंदी बेन पटेल होंगी एमपी की राज्यपाल

गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री रहीं आनंदी बेन पटेलमध्य प्रदेश की अगली गवर्नर होंगी। वह मई 2014 से एक अगस्त 2016 तक गुजरात की मुख्यमंत्री रहीं। उसके पहले आनंदी बेन नरेंद्र मोदी सरकार में कई विभागों की कैबिनेट मंत्री रहीं हैं।

मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी का दिल्ली में निधन

काॅग्रेस के वरिष्ठ नेता मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी का दिल्ली के फोर्टिन(एस्कार्ट) अस्पताल में सायं 4  बजे दुखद निधन हो गया है।

cbse स्कूल 23 जनवरी को हड़ताल

सहोदय ग्रुप से जुड़े cbse स्कूल 23 जनवरी को हड़ताल करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल धूपर ने कहा यातायात और आरटीओ द्वारा की जा रही कार्रवाई मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार नहीं है।

मुख्यमंत्री निवास प्रांगण में हल्दी कुमकुम

भारतीय संस्कृति के संरक्षण के प्रति समर्पित कमल सखी संस्था की तरफ से शुक्रवार को भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास प्रांगण में हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आप ने किया बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन

“रोजगार दो या बेरोजगारी भत्ता दो, वरना कुर्सी छोड़ दो” का नारा देते हुए, मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी के लिए शिवराज सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आम आदमी पार्टी की युवा शक्ति ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर जंगी विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में आप के युवा कार्यकर्ता शामिल हुए।

मध्‍य प्रदेश की राज्य विधानसभा में आकस्मिक रिक्तियां भरने के लिए उप-चुनाव का कार्यक्रम

मध्‍य प्रदेश की राज्‍य विधानसभा में 27-कोलारास और 34-मुंगौली से स्‍पष्‍ट रिक्तियां हैं, जिन्‍हें भरने की जरूरत है।स्थानीय त्योहारों, निर्वाचक सूचियों, मौसम की स्थिति जैसे विभिन्न कारणों पर विचार करने के बाद आयोग ने निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार इन रिक्तियों को भरने के लिए उप-चुनाव कराने का निर्णय लिया हैः-

मतगणना की सभी तैयारियाँ पूरी : श्री परशुराम

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने बताया है कि नगरीय निकाय एवं पंचायतों के आम/उप निर्वाचन के लिये मतगणना की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मतगणना 20 जनवरी को सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किये गये हैं। मतदान 17 जनवरी को हुआ था।

सौभाग्य योजना में नई सर्विस केबल के साथ कनेक्शन देने के निर्देश

प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केशरी ने कहा है कि सौभाग्य योजना में उपभोक्ताओं के घरों में नई सर्विस केबल लगाई जाए, तभी उस कनेक्शन को योजना में शामिल माना जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां-जहां विद्युत सामग्री आ गई है, वहां नई केबल के साथ मीटर और पूरी किट के साथ सौभाग्य योजना

विधायक निधि से बनेगा पंचशील नगर में मंगल भवन : राजस्व मंत्री

वार्ड-47 स्थित पंचशील नगर में मंगल भवन बनाया जायेगा। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौ़द्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने मंगल भवन का भूमि-पूजन किया। श्री गुप्ता मंगल ने भवन में निर्माण के लिए विधायक निधि से 5 लाख रूपये दिये हैं।श्री गुप्ता ने कहा कि मंगल भवन बन जाने से

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today