Category Archives: मेरा मध्य प्रदेश

भाजपा के सामने असंतुष्टों की चुनौती, नेताओं के बाद कार्यकर्ता विरोध में, मंत्री तुलसीराम को ऐसे लौटाया

मध्य प्रदेश में भाजपा को 79 प्रत्याशियों के ऐलान का विरोध झेलना पड़ रहा है। विधायक केदार शुक्ला जैसे वरिष्ठ विधायकों के विरोध के बाद अब इंदौर में आम कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। मंत्री तुलसीराम सिलावट को इस विरोध की वजह से लौटने को मजबूर होना पड़ा। पढ़िये रिपोर्ट।

कछुए की दुर्लभ प्रजाति ‘इंडियन टेंट टर्टल’ की तस्करी, लखनऊ से चेन्नई जा रही खेप इटारसी में पकड़ी

वन्यजीव संरक्षण की लिस्ट में शामिल इंडियन टेंट टर्टल की तस्करी करने वाला गिरोह सक्रिय है जिनमें शामिल दो पोर्टर केंद्र सरकार की राजस्व खुफिया एजेंसी और मध्य प्रदेश की स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स के हाथ लगे हैं। इन पोर्टरों को गिरोह द्वारा दुर्लभ प्रजाति के इंडियन टेंट टर्टल लखनऊ से चेन्नई पहुंचाने का जिम्मा सौंपा गया था लेकिन इटारसी में ये पकड़े गए। देखिये रिपोर्ट।

चुनाव हैं इसलिए अभी हाथ बंधे हैं, मारपीट करते हुए बोले ‘विधायक’ छलनी कर दूंगा, जाने कौन हैं ये ‘माननीय’


भोपाल के वीआईपी गेस्ट हाउस में रात तो विंध्य के एक कांग्रेस विधायक दो कमरे अलॉट होने के बाद भी और कमरों की मांग पूरी नहीं होने पर बिफर पड़े। रिसेप्शनिस्ट से बोले चुनाव हैं इसलिए अभी हाथ बंधे हैं, नहीं तो छलनी कर दूंगा। पढ़िये ये कौन हैं विधायक महोदय और किस तरह एक कर्मचारी को धमकी देते हुए मारे हैं।

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वन्यप्राणी सप्ताह शुरू, सात दिन तक स्कूली बच्चों को निःशुल्क होगा प्रवेश

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में रविवार से राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह 2023 का शुभारंभ हो गया। आज से सात दिन तक वन विहार में विभिन्न गतिविधियां होंगी जिसमें वन-पर्यावरण और वन्य प्राणी संरक्षण के प्रति जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा। आज वन विहार में सात दिन तक स्कूल के छात्र-छात्राओं को प्रवेश भी निःशुल्क होगा। पढ़िये रिपोर्ट।

‘प्रधानमंत्री सड़क ने गांव का पलायन रोका तो लाड़ली बहना ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बदला’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गांव का पलायन प्रधानमंत्री सड़क योजना ने रोका तो गांव की अर्थव्यवस्था लाड़ली बहना से बदली। सीएम चौहान ने यह बात ग्रामीण एवं पंचायत विभाग के विकास भवन के लोकार्पण के अवसर पर कही। पढ़िये रिपोर्ट।

विंध्य में आप ने भाजपा विधायक केपी के खिलाफ जारी किया आल्हा गीत, पढ़िये रिपोर्ट

विधानसभा चुनाव की तारीखें आने के पहले चुनाव मैदान में प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों के दावेदारों के बीच सोशल मीडिया पर घमासान शुरू हो गया है। रीवा जिले के सेमरिया से विधायक केपी त्रिपाठी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आल्हा गीत जारी किया है। सुनिये और पढ़िये रिपोर्ट।

इस्तीफा स्वीकार नहीं होने पर निशा की पैदल न्याय यात्रा पर पुष्प वर्षा, भोपाल की ओर बढ़ रहे कदम

राज्य प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी निशा बांगरे विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नौकरी छोड़ना चाहती हैं लेकिन राज्य शासन उनके इस्तीफे को स्वीकार करने में देरी कर रहा है तो वे पैदल न्याय यात्रा पर निकली हैं। अपने घर से वे पाथाखेड़ा के आगे तक पहुंच गई हैं और उनके कदम भोपाल की तरफ बढ़ रहे हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

उमा ने कहा, जिन सिद्धांतों पर चल रही हैं उससे मोदीजी नाराज हैं, महापापी सोच-दुष्प्रचार से मोदी-BJP को नुकसान

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एकबार फिर पार्टी में उनके विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जिन सिद्धांतों पर चल रही हैं, उससे मोदीजी नाराज हैं। उन्होंने ऐसी सोच को महापापी बताया और कहा कि यह दुष्प्रचार उन्हें नहीं मोदीजी व भाजपा को नुकसान पहुंचाएगा। पढ़िये रिपोर्ट।

फ्लिपकार्ट की BBD सेल आठ से, 32999 में नथिंग फोन-2, तीन से चार हजार का बोनस एक्सचेंज ऑफर

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज (बीबीडी) सेल आठ अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। लंदन के कंज्यूमर टेक ब्रैंड नथिंग का हाल ही में लांच किया गया 44999 कीमत का नथिंग फोन-1 सेल में केवल 32999 में रियायती कीमत पर मिलेगा। प्लस मेंबर्स को नथिंग की यह विशेष कीमत कीमत की पेशकश की सुविधा एक दिन पहले दी जाएगी। पढ़िये रिपोर्ट।

एयर शो देखने के लिए भीड़ शेड पर चढ़ी, अधिक वजन से शेड गिरा

भारतीय वायुसेना के एयर शो को देखने के लिए वीआईपी रोड के एक शेड पर लोग चढ़े थे कि अचानक शेड भरभर्रा कर गिर गया। इससे कुछ लोगों को चोटें भी आईं। पढ़िये रिपोर्ट।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today