Category Archives: आपकी आवाज, हमारी कलम

HM मिश्रा के जीजाजी कमिश्नर नर्मदापुरम से हटाए गए तो DEO पर नाराजगी के बाद बनोठ का तबादला

मध्य प्रदेश शासन ने रविवार की आधी रात को डेढ़ दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं जिनमें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के जीजाजी श्रीमन शुक्ला भी शामिल हैं। उन्हें कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग से कृषि मंडी का आयुक्त बना दिया गया है तो भोपाल के सरोजनी नायडू स्कूल के 12वीं पूरक परीक्षा केंद्र को बदले जाने की सूचना छात्रों तक नहीं पहुंचाने पर जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी पर सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल श्रीकांत बनोठ की नाराजगी के बाद उनका तबादला कर दिया गया है। उन्हें श्रम आयुक्त बनाकर इंदौर भेजा गया है। पढ़िये रिपोर्ट।

BJP की 21 सदस्यों की चुनाव प्रबंधन समिति में सत्ता परिवर्तन कराने वाले तीन नेता, नाराज नेता भी शामिल

मध्य प्रदेश में भाजपा चुनाव के पूरे मोड में आ गई है और उसने 21 नेताओं की चुनाव प्रबंधन समिति के साथ घोषणा पत्र समिति और जिलों में संयोजकों के नाम फाइनल कर दिए हैं। चुनाव प्रबंधन समिति में 2020 में सत्ता परिवर्तन कराने वाले कांग्रेस से बागी 22 में से ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत केवल तीन नेताओं को शामिल किया गया है तो असंतुष्ट दिखाई दे रहे कुछ नेताओं को समितियों में जगह देकर मनाने की कोशिश भी की गई है। कैलाश विजयवर्गीय को चौथी बार महासचिव बनाया है तो मध्य प्रदेश के सांसद सुधीर गुप्ता व वीरेद्र खटीक बाहर हो गए हैं। चुनाव लड़ने के लिए खुद की दावेदारी जताने के बाद भी विजयवर्गीय को मध्य प्रदेश से दूर रखा जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और उनकी कृपापात्र भोपाल महापौर मालती राय दोनों को राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली है तो इंदौर महापौर पुष्पमित्र इसमें जगह पा लिए हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

चार साल में 40 बाघों की मौत के बाद भी न डिगे न हिम्मत हारी, रचा इतिहास

मध्य प्रदेश के वन विभाग ने बाघों की मौतों की वजह से जितनी आलोचना झेली, उससे कदम डगमगा सकते थे लेकिन हिम्मत के साथ वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने वन्यप्राणी संरक्षण की दिशा में काम किया। जंगलों पर आश्रित लोगों व आसपास के रहवासी इलाकों में भी वन्यप्राणी के प्रति संवेदनशीलता का माहौल बना और इन सब प्रयासों से मध्य प्रदेश एकबार फिर टाइगर स्टेट बन गया। टाइगर स्टेट वाले पहले व दूसरे स्थान के बीच काफी अंतर के साथ एमपी नंबर वन पर कायम है। पढ़िये वरिष्ठ पत्रकार गणेश पांडेय की विशेष रिपोर्ट।

BJP राष्ट्रीय टीम में MP से नया चेहरा नहीं, सौदान सिंह, विजयवर्गीय-ओमप्रकाश धुर्वे को फिर जिम्मेदारी

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज अपनी टीम का ऐलान किया है जिसमें मध्य प्रदेश पुराने तीनों चेहरों को फिर से दोहराया है। सौदान सिंह, कैलाश विजयवर्गीय और ओमप्रकाश धुर्वे को नड्डा ने अपनी टीम में शामिल किया है। पढ़िये रिपोर्ट।

पुलिस सर्विस में 70 सजाएं, फिर भी डेढ़ साल SPEAKAR की सुरक्षा में तैनाती, क्या हादसे का था इंतजार ?

मध्य प्रदेश पुलिस में अपने वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ बागी हुए सब इंस्पेक्टर द्वारा गोली मार दिए जाने की घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह भी सामने आया है कि घटना के बाद बर्खास्त सब इंस्पेक्टर ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की सुरक्षा में भी डेढ़ साल ड्यूटी की थी, यानी ऐसे खराब सर्विस रिकॉर्ड के एसआई की वीआईपी सुरक्षा ड्यूटी में चयन की जिम्मेदारी उठाने वाले अफसर भी लापरवाही से काम करते हैं। पढ़िये इस पर यह रिपोर्ट।

वोटों की खरीदी का नया रास्ता, शिवराज-कमलनाथ के मुफ्तखोरी की घोषणाओं के लॉलीपॉप

वोट की खरीद-फरोख्त के लिए नोट, साड़ी, शराब, मुर्गा और तोहफे बांटने के तरीके अब पुराने हो गए हैं जो चुनाव की आदर्श आचार संहिता के दायरे में ला दिए गए हैं लेकिन नेताओं ने अब वोटों को खरीदने का नया रास्ता अपना लिया है। सरकारें चुनाव के ठीक पहले योजनाओं व सुविधाओं के माध्यम से वोटरों को अपने पक्ष में करने लगी हैं तो विपक्ष अपने वचन पत्रों में ऐसे वादे करने लगे हैं जिनसे वोटरों को वह मुफ्तखोरी की लुभावनी बातें करता है। पढ़िये वोटरों की खरीदी के क्या नए रास्ते अपनाए जा रहे हैं, उस पर एक रिपोर्ट।

मुद्दों को छोड़ती कांग्रेस, पीछे नजर आ रही भाजपा रिकवरी में जुटी

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सत्ताधारी दल भाजपा और सत्ता मिलने के बाद सरकार गिरने से विचलित कांग्रेस चुनावी शंखनाद कर चुके हैं। नर्मदा पूजन कर प्रियंका गांधी ने जबलपुर से तो भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भोपाल में बूथ स्तरीय कार्यक्रम से पार्टी का चुनावी बिगुल बजाया। शुरुआती दौर में भाजपा पिछड़ी नजर आ रही थी लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के एक तरह से कमान हाथ में ले लेने के बाद इसमें रिकवरी दिखाई देने लगी है तो वहीं कांग्रेस अच्छी शुरुआत मिलने के बाद मुद्दों को छोड़ती जा रही है जो उसके लिए आने वाले समय में नुकसान पहुंचा सकता है। पढ़िये रिपोर्ट।

विधानसभा सचिवालय उम्रदराजों की शरणगाह, पीएस लेकर अनुभाग अधिकारी रिटायरमेंट के बाद भी जमे

मध्य प्रदेश में विधानसभा सचिवालय अब युवाओं को अवसर देने के बजाय उम्रदराज लोगों की शरणस्थली बनती जा रही है। प्रमुख सचिव से लेकर अनुभाग अधिकारी स्तर तक के आधा दर्जन अधिकारी रिटायरमेंट के बाद भी किसी न किसी रूप में सचिवालय में जमे हैं। कुछ अधिकारी नियमों के लेकिन-परंतु की व्याख्या करते हुए रिटायरमेंट के कई साल बाद भी येनकेन प्रकारेण सरकारी सुविधाएं और रौब की धमक बनाए रखने कुर्सी पकड़े हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

राज्यसभा में चीतों की मौत की गूंजीः मंत्री बोले सदमे में मरे तो NTCA का जवाब प्राकृतिक मौत

मध्य प्रदेश के श्योपुर कूनो नेशनल पार्क में चार महीनों में आठ चीतों की मौत पर केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के विरोधीभासी तथ्य सामने आए हैं। एक तरफ राज्यसभा में कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बताते हैं कि चीतों की मौत दर्दनाक सदमे की वजह से हुई तो वहीं एनटीसीए चीतों की मौत प्राकृतिक बताया है। टास्क फोर्स चेयरमेन इन मौतों को रेडियो कॉलर के कारण त्वचा में चीता सूरज की गर्दन के घाव में कीड़े हो गए थे और सेप्टीसीमिया से उसकी मौत हुई। पढ़िये चीतों की मौत पर मंत्री, एनटीसीए और टास्क फोर्स के विरोधाभासी तथ्यों पर आधारित वरिष्ठ पत्रकार गणेश पांडेय की रिपोर्ट।

प्रियंका सवा महीने में दूसरी बार MP में, कभी भाई जैसे रहे सिंधिया के गढ़ में हुंकार भरने की चुनौती

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रियंका गांधी मध्य का सवा महीने में दूसरी बार आज आ रही हैं और उनके इन दो दौरों से कांग्रेस चार करोड़ महिलाओं को अपने से जोड़ने की रणनीति पर चलती दिखाई दे रही है। मगर आज ग्वालियर का दौरा महिला टारगेट के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हैं जिन्हें कभी प्रियंका दूसरे भाई जैसा मानती थीं और वहां उन्हें अब उनके खिलाफ हुंकार भरते हुए कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करना है। पढ़िये इस पर केंद्रित यह रिपोर्ट।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today