Category Archives: आपकी आवाज, हमारी कलम

वन नेशन वन इलेक्शनः सवाल, तो क्या 6 महीने के लिए टाल दिए जाएंगे 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह अचंभित करने वाले फैसले लेते जा रहे हैं, उससे यह विषय लोगों के दिलोदिमाग में कौंध रहा है कि कहीं वन नेशन वन इलेक्शन का फैसला भी यह सरकार कभी नहीं कर दे। ऐसे में कई तरह के सवाल लोगों के मन में घर करते जा रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव का क्या होगा। इस मुद्दे पर राजनीतिक रणनीतिकार अतुल मलिकराम की विशेष रिपोर्ट पढ़िये।

एक और IFS अनियमितता-महिला प्रताड़ना में फंसेंगे, खरीदी बैन दवाई, जांच शुरू, रिपोर्ट इसी सप्ताह

मध्य प्रदेश में आईएफएस का ट्रैक रिकॉर्ड दूसरी अखिल भारतीय सेवा से खराब रहा है और कोई न कोई आईएफएस अधिकारी हर साल किसी न किसी अनियमितता या महिला संबंधी आरोपों के कटघरे में फंसता रहा है। इस बार एक डीएफओ इसके घेरे में आते नजर आ रहे हैं। अनूपपुर के डीएफओ के खिलाफ बैन दवाइयां खरीदने, महिला प्रताड़ना के आरोप हैं जिनकी जांच में बयान भी दर्ज हो गए हैं। कुछ समय पहले ही एक सीनियर आईएफएस अधिकारी मोहन मीणा को महिला की प्रताड़ना के मामले में निलंबन का सामना भी करना पड़ा था। पढ़िये घटना की पूरी रिपोर्ट।

भाजपा का साथ छोड़ते नेता, शिवराज-वीडी-सिंधिया बन रहे वजह

मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार को 19 साल हो रहे हैं और चार बार सरकार में रहने की वजह से पार्टी में दो दशक के भीतर कई दलों से नेताओं की भीड़ पहुंच गई है। अब तक जो भीड़ भाजपा में जाने वालों की लगी रहती थी, वही कमोबेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को छोड़ने वालों की लग रही है। इस भीड़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही नहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व कांग्रेस से भाजपा में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति नाराज लोगों की भी है जो अब रुकने पर रुक नहीं रही है। पढ़िये इसी पर विशेष रिपोर्ट।

महिलाओं की भागीदारी से राजनीति से दूर हो सकते हैं अपराधीकरण-भ्रष्टाचार

23 साल बाद आज जब कुछ राज्यों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो एक बार फिर पूरे देश में महिला आरक्षण का मुद्दा बनाया जाने लगा है। चर्चा यह भी है कि विशेष सत्र में इस विधेयक को लोकसभा में फिर से प्रस्तुत किया जा रहा है। सांसद और विधानसभा में महिलाओं की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रस्तुत एक रिपोर्ट, जो यह कहती है कि महिलाओं का सांसद और विधानसभा में प्रतिनिधित्व कम होने लगा है। पढ़िये वरिष्ठ पत्रकार गणेश पांडेय की रिपोर्ट।

जातीय समीकरण में उलझते नेता, दावेदारों का गणित कहीं ब्राह्मण से तो ठाकुर-यादव-मुस्लिम से रहा बिगड़

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अभी तक प्रत्याशियों की पहली सूची ही फाइनल नहीं कर पाई। कई जिलों में ब्राह्मण, ठाकुर, यादव और मुस्लिम समीकरणों से कुछ नेताओं की चुनावी राजनीति पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

‘काम पर फोकस करें, बाकी टेंशन कंपनी पर छोड़ दें’

काम पर फोकस करें, बाकी टेंशन कंपनी पर छोड़ दें। यह एक अच्छी कंपनी की पहचान है क्योंकि कंपनी में काम करने वाला कामकाजी उसके ऑफिस में उसके जीवन में कहीं भी जगह से ज्यादा समय गुजरता है। इसलिए आप सिर्फ काम पर फोकस करें, बाकी टेंशन कंपनी पर छोड़ दीजिए। एक कामकाजी आम नागरिक सबसे ज्यादा वक्त कहाँ बिताता है? घर, मार्केट या रिश्तेदारों में? शायद इनमें से कहीं नहीं… क्योंकि दिन में उसका सबसे अधिक समय उसके ऑफिस या काम की जगह पर ही जाता है। यह बात मोटिवेशनल स्पीकर अतुल मलिकराम ने कही है।

कांग्रेस में टिकट वितरण के क्राइटेरिया की चर्चाः फंस रहे मसानी, नायक, यादव, अजय सिंह

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण के लिए क्राइटेरिया बनने का क्रम स्क्रीनिंग कमेटी की पहली दौर की मीटिंग के बाद से शुरू होने लगा है। 20 हजार से ज्यादा वोटों से हार, तीन बार चुनावी हार और 50 फीसदी महिलाओं-युवा और ओबीसी को टिकट के क्राइटेरिया पहले दौर की बैठक में सामने आए हैं। इन क्राइटेरिया के घेरे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के कुछ करीबी मुख्यमंत्री के साले संजय मसानी व मुकेश नायक सहित बड़े नेता पूर्व पीसीसी चीफ सुरेश पचौरी व अरुण यादव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी आ रहे हैं। पढ़िये रवींद्र कैलासिया-गणेश पांडेय की रिपोर्ट।

भारत-इंडिया में उलझाकर विकास के लक्ष्यों के मुद्दों को भुलाया जा रहा, राजनीति की रणनीति में मीडिया का उपयोग

भारतीयों को इन दिनों राजनीति के रणनीतिकार गरीबी, भुखमरी, शिक्षा जैसे मुद्दों को दरकिनार करने के लिए मीडिया का उपयोग करते हुए भारत और इंडिया की बहस में उलझाकर रखे हैं। मीडिया भी प्राइम टाइम में इन मुद्दों पर बहस कराकर लोगों के दिलो-दिमाग में उन्हें ठूस रहा है। आम भारतीय भी इन बेवजह के विषयों पर चायपान की दुकानों, चौपाल-घर में बातें करता रहता है जबकि सिर के ऊपर छत नहीं, खाने को दो वक्त की रोटी नहीं और बच्चे स्कूल के बजाय काम करके परिवार के लिए रोज खाने के इंतजाम में हाथ बंटाते हैं। पढ़िये इस गंभीर विषय पर राजनीतिक रणनीतिकार अतुल मलिकराम की रिपोर्ट जो 2030 का भारत अभियान के संचालक भी हैं।

Differences after transfer, Lokayukta’s attitude seen in CR, Gupta-Makwana face to face on honesty

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाली एजेंसी लोकायुक्त संगठन की विशेष पुलिस स्थापना के प्रमुख रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना की ईमानदारी को लोकायुक्त जस्टिस नरेश कुमार गुप्ता ने संदेहास्पद बताया है। यह संदेह उन्होंने मकवाना की गोपनीय चरित्रावली (सीआर) को लिखते हुए व्यक्त किया है। इससे गुप्ता-मकवाना फिर आमने-सामने आ गए हैं। पढ़िये इस पर हमारी विशेष रिपोर्ट।

MP के हाईप्रोफाइल हनीट्रेप मामले की आरोपी आरती बंगलुरू में बनी चोरनी, अहिरवार से ऐसे बनी दयाल

मध्य प्रदेश में चार साल पहले जिस हाईप्रोफाइल हनीट्रेप मामले ने मंत्रालय के अफसरों से लेकर राजनीति के धुरंधर नेताओं और मीडियाकर्मियों को हिलाकर रख दिया था, आज उस मामले की एक आरोपी आरती दयाल फिर सुर्खियों में है। इस बार मध्य प्रदेश की सीमा लांघकर उसने कर्नाटक में अपराधिक घटना को अंजाम दिया। आरती दयाल ने कब कब कौन-से रूप रखे, पढ़िये रिपोर्ट।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today