मध्य प्रदेश के एक और आईपीएस अधिकारी ने भाजपा ज्वाइन करने का ऐलान किया है। ये आईपीएस अधिकारी हैं पुरुषोत्तम शर्मा। उन्होंने मध्य प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने की भी घोषणा की। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने ऐलान किया है कि वे लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं और जल्द ही भाजपा ज्वाइन करेंगे। इस तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका स्वागत करते हुए कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। एक आवाज में उनका यह बयान भी सुनाई दे रहा है जिसमें वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे अपने परिचितों तक यह सूचना पहुंचा दें कि लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं और भाजपा को दिल्ली में फरवरी महीने में ज्वाइन करेंगे।
कौन हैं पुरुषोत्तम शर्मा जानें
पुरुषोत्तम शर्मा मध्य प्रदेश कैडर के 1986 बैच के अधिकारी हैं जो अभी सबसे वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी हैं। वे अपनी पत्नी से विवादों के कारण चर्चा में रहे हैं। इसके बाद कमलनाथ सरकार में हनी ट्रेप कांड के दौरान तत्कालीन डीजीपी वीके सिंह के साथ विवाद होने पर भी चर्चा में आए थे। उन्होंने हनी ट्रेप कांड में पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए थे। कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद शिवराज सरकार के कामकाज संभालने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था और वे इसके लिए हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और फिर कैट तक गए थे। उन्हें वहां से राहत मिलने के बाद निलंबन तो समाप्त कर दिया गया था लेकिन काफी समय तक कोई काम नहीं दिया गया तो उन्होंने फिर वीआरएस लेने का आवेदन किया और सरकार ने उसे भी निरस्त कर दिया।
शर्मा के पहले ये पुलिस अधिकारी भी गए राजनीति में
ऐसा नहीं है कि पुरुषोत्तम शर्मा पहले मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारी होंगे जो राजनीति में जाएंगे, बल्कि उनके पहले हाल ही में होमगार्ड से रिटायर्ड हुए डीजी पवन जैन ने भी विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भाजपा ज्वाइन की थी। उन्होंने राजस्थान में टिकट मांगा था लेकिन टिकट नहीं मिला और वे भाजपा के पक्ष में वोट मांगने के लिए राजस्थान में कुछ सीटों पर गए भी थे। इसके पहले मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी रुस्तम सिंह विधायक बने और शिवराज सरकार में मंत्री भी रहे तो आईपीएस अधिकारी पन्नालाल ने भी भाजपा से सोनकच्छ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा है।
Leave a Reply