डेफ कैन फाउंडेशन (DCF) ने आज गर्व के साथ मध्य प्रदेश की पहली बेसिक इंग्लिश ग्रामर बुक को इंडियन साइन लैंग्वेज (ISL) QR कोड एक्सेस के साथ लॉन्च किया। इस महत्वपूर्ण पुस्तक का उद्घाटन माननीय उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा किया गया, जो बधिर समुदाय के लिए समावेशी शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
NHDC लिमिटेड के CSR सहयोग से 1,000 निःशुल्क प्रतियां भोपाल, जबलपुर, उज्जैन और इंदौर के बधिर छात्रों को वितरित की जाएंगी। यह पुस्तक छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को ISL वीडियो सपोर्ट के माध्यम से अंग्रेजी सीखने में मदद करेगी, जिससे भाषा की शिक्षा अधिक सुलभ होगी। वर्तमान में, कई स्कूलों में इंडियन साइन लैंग्वेज (ISL) तक सीमित पहुंच है, जिससे बधिर छात्रों के लिए सीखना कठिन हो जाता है। DCF इस अंतर को पाटने का कार्य कर रहा है और सुलभ शिक्षण संसाधन प्रदान कर रहा है ताकि बधिर छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके।
देवड़ा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “यह पुस्तक समावेशी शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह बधिर समुदाय के लिए बेहतर सीखने के अवसर प्रदान करेगी। DCF बधिर व्यक्तियों को सशक्त बनाने में शानदार काम कर रहा है।” डेफ कैन फाउंडेशन की महासचिव, श्रीमती प्रीति सोनी, ने इस पुस्तक के प्रभाव पर जोर देते हुए कहा, “यह पुस्तक बधिर छात्रों को अंग्रेजी सीखने में आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करेगी और शिक्षकों व अभिभावकों को अपने बच्चों की शिक्षा में सहायता करने का अवसर देगी। DCF सभी के लिए शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।” इस विशेष अवसर पर, माननीय श्री जगदीश देवड़ा ने डेफ कैन फाउंडेशन की महासचिव श्रीमती प्रीति सोनी को प्रभु श्रीराम की एक तस्वीर भेंट की। यह उपहार DCF के प्रयासों की सराहना और शुभकामनाओं का प्रतीक था।
Leave a Reply