-
दुनिया
-
सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
आखिरकार PWD के पूर्व Eng in Chief जीपी मेहरा पर लोकायुक्त पुलिस का Action, विभाग के तथाकथित भ्रष्ट अफसरों में गिने जाते रहे मेहरा

जिन सड़कों को लेकर मध्य प्रदेश किसी जमाने में बदनाम हुआ करता था, उसे बनाने और देखरेख करने वाले लोक निर्माण विभाग के तथाकथित भ्रष्ट अफसरों में गिने जाने वाले रिटायर्ड इंजीनियर इन चीफ जीपी मेहरा के घर आखिरकार लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को तड़के धावा बोला। उनकी बेशुमार चल-अचल संपत्ति के रिकॉर्ड मिलने की जानकारी है और चार स्थानों पर प्रारंभिक रूप से छापे की कार्रवाई की गई। शुरुआती छापे की कार्रवाई में ही लोकायुक्त पुलिस को उनके पास करीब 36 लाख नकद राशि के अलावा साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवरात के अलावा काफी संख्या में अचल संपत्तियों के दस्तावेजों के मिलने से लोकायुक्त पुलिस की जांच का दायरा बढ़ने की संभावना है। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग, सड़क विकास निगम में कई प्रमुख पदों पर रहने वाले रिटायर्ड प्रमुख अभियंता जीपी मेहरा का नाम विभाग के उन इंजीनियरों में गिना जाता था जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे। मेहरा के खिलाफ विभाग ने एक बार सेवा के दौरान जांच भी बैठाई थी जिसमें तीन अधिकारियों को शामिल कर टीम बनाकर जांच कराई गई थी। फिर लोकायुक्त पुलिस में भी उनके भ्रष्ट आचरण की शिकायतें हुईं मगर सेवा के दौरान उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी।
अनुपातहीन संपत्ति के छापे
लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार की अलसुबह मेहरा के ठिकानों पर दस्तक दी और उनके परिवार को निद्रामग्न स्थिति से जगाया। जैसी ही टीम के लोगों ने उन्हें परिचय दिया तो परिवार की निंदा उड़ गई। सेवा के दौरान उनके द्वारा भ्रष्टाचार कर अपनी वैध आय से कई गुना अधिक असमानुपातिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में कार्रवाई करने की जानकारी दी गई। बताया गया कि उन्हें जानकारी प्राप्त हुई है कि सेवा के दौरान मेहरा द्वारा अधिकांश संपत्ति स्वयं तथा पारिवारिक सदस्यों के नाम पर ली गई है। उसके सत्यापन के लिए लोकायुक्त पुलिस ने अपने एक्शन के बारे में बताया।
भोपाल-नर्मदापुरम में करोड़ों की संपत्ति
बताया जाता है कि लोकायुक्त पुलिस को मेहरा ने उन्होंने अपने व परिवार के सदस्यों के नाम से भोपाल शहर, ग्राम सैनी, तहसील सोहागपुर एवं नर्मदापुरम शहर मे कई करोड़ की नामी व बेनामी अचल संपत्तियां क्रय कर निर्माण कराया है। सेवानिवृत्त इंजीनियर इन चीफ, लोक निर्माण विभाग गोविंद प्रसाद मेहरा यानी जीपी मेहरा के विरूद्ध लोकायुक्त पुलिस ने धारा 13(2) सहपठित 13(1)बी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) के अतंर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। मेहरा के प्रकरण में जांच के लिए गुरुवार को सुबह उनके निवास ए-6, मणीपुरम कालोनी, बिट्ठल मार्केट, ओपल रेजेंसी, दाना पानी, ए ब्लाॅक, फ्लेैट नंबर 508, गोविंदपुरा भोपाल के औद्योगिक क्षेत्र में केटी इण्डस्ट्रीज और नर्मदापुरम के तहसील सोहागपुर के ग्राम सैनी पर सर्च कार्रवाई की गई।
मणिपुरम में नकदी, जेवरात,एफडी मिली
मणीपुरम कालोनी में स्थित मेहरा के निवास ए-6 में छापा कार्यवाही के दौरान नगद लगभग 8 लाख 79 हजार रूपए, सोना चांदी के जेवर कीमती लगभग 50 लाख, फिक्स डिपाॅजिट 56 लाख एवं अन्य सामान कीमत लगभग 60 लाख की जानकारी एवं प्राॅपर्टी से संबंधित दस्तावेज लोकायुक्त पुलिस को मिले हैं। इनका परीक्षण किया जाएगा।
दाना पानी ओपल रेजेंसी में 26 लाख नकद मिले
ओपल रेजेंसी, दाना पानी, ए ब्लाॅक, फ्लेैट नंबर 508 में छापा कार्यवाही के दौरान लगभग 26 लाख नगद, लगभग 2 किलो 649 ग्राम सोना अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ 5 लाख रूपए, लगभग 5 किलो 523 ग्राम चांदी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख 93 हजार रुपए और एवं प्राॅपर्टी से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं जिनका परीक्षण किया जायेगा।
फैक्टरी में पार्टनरशिप
के.टी. इण्डस्ट्रीज, इण्डस्ट्रीयल एरिया, गोविंदपुरा भोपाल में जहां पीवीसी पाइप आदि बनते हैं छापा कार्यवाही के दौरान फैक्ट्री से संबंधित उपकरण, कच्चा माल एवं तैयार माल मिला है। प्राॅपर्टी से संबंधित दस्तावेज लोकायुक्त पुलिस को मिले हैं जिनका परीक्षण किया जायेगा। इण्डस्ट्रीज में रोहित मेहरा के साथ कैलाश नायक की पार्टनरशिप की जानकारी लगी है। फैक्ट्री में लगभग सवा लाख रूपए नगद मिला है।
सोहागपुर में अचल संपत्तियां
जिला नर्मदापुरम के तहसील सोहागपुर के ग्राम सैनी में छापा के दौरान 17 टन शहद, कृषि भूमि, काफी महंगे कृषि उपकरण, 6 ट्रैक्टर, 32 निर्माणाधीन काटेज, 07 निर्मित काटेज, 1 भवन, 2 मछली पालन केन्द्र, 2 गौशाला, 2 बड़े तालाब, मंदिर की जानकारी प्राप्त हुई एवं प्राॅपर्टी से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं जिनका परीक्षण किया जायेगा।
परिवार के पास कारों का काफिला
पारिवारिक सदस्य के नाम से 4 फोर व्हीलर वाहन फोर्ड एंडेवर, स्कोडा सलाविया, किया सोनेट एवं मारूती सियाज होने की जानकारी पता चली है जिनके बारे में पता किया जा रहा है। मिले प्राॅपर्टी संबंधी दस्तावेज, एफडी, शेयर एवं इंश्योरेंस से संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण लोकायुक्त पुलिस करेगी। फिलहाल छापे की कार्रवाई अभी जारी है।
Posted in: bhopal, bhopal news, desh, Uncategorized, अन्य, आपकी आवाज, हमारी कलम, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य, व्यापार
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, crime, india, madhya pradesh, police
Leave a Reply