मप्र कांग्रेस कमेटी की जय बापू, जय भीम और जय संविधान यात्रा का महू में समापन होगा जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी व प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी। यात्रा के समापन मौके पर कांग्रेस के दिग्गज नेतागण महात्मा गांधी के अहिंसा-सत्याग्रह के सिद्धांतों व डॉ. अंबेडकर के समता था सामाजिक न्याय के विचारों को प्रस्तुत करेंगे।
पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा 27 जनवरी को महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा का समापन होगा। इस आयोजन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे , राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और देश प्रदेश के अनेक वरिष्ठ नेता आएंगे। उन्होनें बोरावां गांव में कसरावद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समूचे निमाड़वासियों से 27 जनवरी को महू में आयोजित इस यात्रा में शामिल होने का आव्हान किया ।
परिवहन नाके बंद कर अवैध वसूली शुरू
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव को याद करते हुए पटवारी ने कहा कि नर्मदा का पानी हर गांव हर खेत में पहुॅचाकर उन्होनें हरित क्रांति के माध्यम से ग्रामीणों को समद्धशाली और आत्मनिर्भर बनाया है । कांग्रेस पार्टी भी किसानों के सम्मान की लड़ाई लड़ रही है । पटवारी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने परिवहन नाके बंद कर अवैध वसूली शुरू कर दी है । ऐसे ही सरकार को राजस्व का घाटा पहुॅचाकर शराब के व्यवसाय में अवैध वसूली की जा रही है । उन्होनें किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी उपज कपास , सोयाबीन, गेंहूॅ, मक्का और अन्य को समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए हम सरकार से हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ेंगें ।
सिंघार ने कहा समता और समानता के संघर्ष का प्रतीक महू
मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर की जन्मस्थली होने के कारण महू भारतीय समाज के समता और समानता के संघर्ष का प्रतीक है। महू की समापन यात्रा में कांग्रेसजन संविधान और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराकर भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतरकर संघर्ष का शंखनाद करेंगें । सिंघार ने कहा कि भाजपा आम आदमी के सरोकार से जुड़ी राजनीति न करते हुए बॅटवारे की राजनीति करती है। कांग्रेस इनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी । मप्र में अब निमाड़ की इस धरती से प्रदेश में बदलाव लेकर आयेंगें।
Leave a Reply