आदिवासी सेवा मंडल का परिचय सम्मेलन रविवार को एम पी नगर स्थित जोन -1 में आदिवासी सेवा मंडल के कार्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से पधारे आदिवासी समाज के परिवारों ने आपस में मेल मिलाप एवं परिचय किया। साथ ही परिचय सम्मेलन में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से आए लगभग 225 से ज्यादा युवक और युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया और अपने होने वाले जीवनसाथी में क्या खूबियाँ हो इसपर खुलकर चर्चा की।
कार्यक्रम में इस वर्ष पीएसी परीक्षा में समाज के 14 उत्तीर्ण युवाओं का सम्मान हुआ ।अतिथियों में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह,पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया,पूर्व आईपीएस अधिकारी अनुराधा शंकर सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे । इस अवसर पर आदिवासी सेवा मंडल के अध्यक्ष मोहिन्दर कंवर, मनोहर सिंह ठाकुर, प्रकाश सिंह ठाकुर, चन्द्रा सर्वटे, दिलीप सिंह मरकाम सहित तमाम सदस्यगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को गौरवान्वित कर दिया ।समापन सहभोज के साथ हुआ ।
Leave a Reply