पेरिस ओलिपिंक 2024 में भारत का रविवार को पदक तालिका में नाम दर्ज हो गया। शूटिंग में महिला शूटर मनु भाकर ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी अपने-अपने इवेंट में जीत से शुरुआत की। पढ़िये रिपोर्ट।
पेरिस ओलिपिंक में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी जीत की जारी रखते हुए रविवार को पदक तालिका में भी देश का नाम शामिल कराया। शूटिंग में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में भारतीय महिला शूटर मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता। वे सिल्वर मेडल से दशमलव कुछ अंकों से चूक गईं। वहीं, बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु ने फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को आसान सेटों में 21-9, 21-6 से मात देकर अगले दौर में प्रवेस किया। इसी तरह रोइंग में 1000 मीटर की प्रतियोगिता में बलराज पवार ने क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह बॉक्सिंग में निखत जरीन और टेबल टेनिस में सरीजा ने अपने-अपने पहले मैच में जीत दर्ज की है।
Leave a Reply