-
दुनिया
-
आमिर, सलमान के प्लेन को उड़ाने वाली MP की पायलट संभवी पाठक महाराष्ट्र के Dy CM के साथ हादसे में मृत
-
MP नगरीय विकास विभाग दागदारः दूषित पानी से बदनाम हुआ स्वच्छ Indore तो Bhopal के स्लाटर हाउस में गौ हत्या
-
साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध विद्वान का दौरा
-
प्रतिष्ठित VIT ग्रुप के सीहोर कॉलेज में कुप्रबंधन से नाराज छात्रों का हंगामा, गाड़ियां जलाईं, तोड़फोड़…जांच कमेटी बनी
-
Buddhist Architecture में डर और साहस का दर्शनः Sanchi University में Scholars के शोधपत्रों के विचार
-
दो साल में INDIA मेट्रो ट्रेन की लंबाई में USA को पीछे छोड़ेगा, BHOPAL METRO ट्रेक पर दौड़ना शुरू
मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद भोपाल में भी मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हो गई है। शनिवार को भोपाल मेट्रो के सात किलोमीटर के सफर की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मेट्रो ट्रेन की शुरुआत से भोपाल के विकास को पंख लगेंगे। केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि आने वाले दो साल में भारत मेट्रो ट्रेन की लंबाई में अमेरिका को भी पीछे छोड़ देगा। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश में मेट्रो ट्रेन चलाने का सपना पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर का था जिनकी अतिक्रमण विरोधी मुहिम के दौरान बुलडोजर चलाकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने की सोच थी। भोपाल में वीआईपी रोड हो या बेतरतीव ढंग से बना पुराना भारत टॉकीज चौराहा या भोपाल टॉकीज चौराहा की बैरसिया रोड, वहां करीब साढ़े तीन दशक पहले बाबूलाल गौर ने न केवल व्य़वस्थित विस्थापन की शुरुआत की बल्कि उन्हें ऐसा नया स्वरूप दिया जिससे आज के भारी भीड़ वाले यातायात के सुचारू संचालन में प्रशासन को मदद मिल रही है। उनकी तब की सोच आज भोपाल मेट्रो के ट्रेक पर दौड़ने से उनका सपना पूरा हो गया है।
भोपाल से कुछ महीने पहले इंदौर में मेट्रो ट्रेन ट्रेक पर आई थी मगर इसके संचालन के बाद कुछ परेशानियां सामने आई हैं जिनको लेकर शनिवार को भोपाल मेट्रो ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री यादव ने हल करने का आश्वासन दिया। केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि इंदौर मेट्रो ट्रेन की अंडर रेलवे लाइन की समस्या हल कर दी गई है और जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।
भोपाल मेट्रो ट्रेन का फिलहाल सात किलोमीटर का सफर है जिसके लिए आठ स्टेशन बनाए गए हैं। सात किलोमीटर में सुभाष नगर से इसकी शुरूआत होगी और केंद्रीय विद्यालय यानी भोपाल विकास प्राधिकरण कार्यालय, महाराणा प्रताप नगर में डीबी सिटी चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति पेट्रोल पंप, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, डीआरएम ऑफिस, अल्कापुरी और आखिरी स्टॉप एम्स है।
सीएम यादव का केंद्रीय मंत्री खट्टर के साथ पहला सफर
मुख्यमंत्री यादव ने मेट्रो ट्रेन परिचालन प्रारंभ करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ सुभाष नगर से एम्स मेट्रो स्टेशन तक का सफर किया। मुख्यमंत्री ने ने सफर के दौरान भी यात्रियों से बातचीत की और उनके अनुभव जाने। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि भोपाल में यह शहरी ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में बड़ी सौगात है।मेट्रो प्रारंभ होने से विकास को पंख लग जाते हैं। विकास की नई कहानी शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों सहित एम्स आने वाले रोगियों और नागरिकों के लिए यह महत्वपूर्ण सुविधा है। यादव ने कहा कि इंदौर मेट्रो से जुड़ी समस्या को भी केंद्र सरकार हल कर रही है। आवश्यक धनराशि भी प्रदान कर रही है। मध्य प्रदेश में शहरी विकास योजनाओं में भारत सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। आज ही 262 विकास कार्यों की शुरुआत की गई है।
Posted in: bhopal, bhopal news, desh, Uncategorized, अन्य, आपकी आवाज, हमारी कलम, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य, व्यापार
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india




Leave a Reply