वर्ष 2023 की विदाई के बाद 2024 के नए साल में मध्य प्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा के चार बैच के 37 अफसरों को प्रमोशन मिल जाएगा। इस संबंध में उन्हें एक जनवरी 2024 से प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए गए हैं जिसमें दो आईजी, एडीजी बनेंगे तो 15 डीआईजी, आईजी और 20 एसपी स्तर के अधिकारी डीआईजी बन जाएंगे। पढ़िये रिपोर्ट।
राज्य शासन ने 1999 बैच के राकेश गुप्ता व दीपिका सूरी को आईजी से विशेष पुलिस महानिदेशक बनाने के आदेश किए हैं तो 2006 बैच के 15 अधिकारियों रुचिवर्धन मिश्र, चंद्रशेखर सोलंकी, चैत्रा एन, अनिल सिंह कुशवाह, आरआरएस परिहार, आरके हिंगणकर, अंशुमन सिंह, मनीष कपूरिया, अरविंद कुमार सक्सेना, विनीत खन्ना, हिमानी खन्ना, मिथलेश शुक्ला, अनुराग शर्मा को डीआईजी से आईजी बनाया गया। वहीं, उनके बैच के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अधिकारियों टी अंमोग्ला अय्यर व आकाश जिंदल को भी प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है। इसी तरह 2009 व 2010 के 20 अधिकारियों को डीआईजी बनाया है। इनमें साकेत प्रकाश पांडे, अमित सांघी, तुषारकांत विद्यार्थी, सत्येंद्र कुमार शुक्ला, वीरेंद्र सिंह, प्रशांत खरे, अतुल सिंह, मनीष कुमार अग्रवाल, आबिद खान, आशुतोष प्रताप सिंह, मोहम्मद युसूफ कुरेशी, निमिष अग्रवाल, सिद्धार्थ बहुगुणा, पंकज श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिंह, विनीत कपूर, धर्मेंद्र सिंह भदौरिया व हेमंत चौहान के नाम हैं तो इन अधिकारियों के बैच के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति वाले अधिकारियों गौरव कुमार तिवारी व डी कल्याण चक्रवर्ती को प्रोफार्मा पदोन्नति देने के आदेश जारी किए गए हैं।
प्रवर श्रेणी भी दी गई
2011 बैच के आठ अधिकारियों को प्रवर श्रेणी प्रदान करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। जिन्हें प्रवर श्रेणी मिली है, उनमें रियाद इकबाल, आदित्य प्रताप सिंह, राहुल कुमार लोधा, सिमाला प्रसाद, असित यादव, कार्तिकेयन के, सुशील रंजन सिंह और संजय सिंह के नाम हैं। इसी तरह 2015 के आईपीएस को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेंड स्वीकृत किया गया है, जिन्हें यह दिया गया है उनमें निवेदिता गुप्ता, अखिल पटेल, आशुतोष बागरी व धर्मराज मीणा हैं।
Leave a Reply