जबलपुर में जीआरपी शासकीय रेलवे पुलिस द्वारा एक नाबालिक और महिला के साथ कमरे में बंद कर जमकर मारपीट की गई. घटना का जब वीडियो वायरल हुआ तो महिला पुलिस थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया और डीएसपी को जांच सौंपसौंप दी गई.
जबलपुर जीआरपी थाने में पदस्थ महिला थाना प्रभारी अरुणा वाहने का एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में थाना प्रभारी अरुणा वाहने एक महिला और नाबालिग की पिटाई करते हुए दिखाई दे रही हैं. महिला थाना प्रभारी द्वारा लाठियां से महिला और नाबालिक की पिटाई की जा रही है एक दृश्य में महिला थाना प्रभारी महिला को बाल खींचकर जमीन पर पटकते हुए भी नजर आ रही है.
घटना में जांच के आदेश महिला थाना प्रभारी लाइन अटैच
जब सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हुआ तो राज्य सरकार और मध्य प्रदेश पुलिस हरकत में आई . महिला थाना प्रभारी अरुणा वाहने को तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया और डीएसपी को जांच सौंप गई . उल्लेखनीय है कि जबलपुर में पदस्थ रहने के दौरान भी अरुणा वाहने हमेशा विवादों में रही है. घटना में मध्य प्रदेश पुलिस ने भी ट्वीट कर पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी को गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचने और पूरे मामले की तहकीकात करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित मंत्रि-परिषद के सदस्य बैठक में टैबलेट के साथ शामिल हुए। मंत्रि-परिषद द्वा - 13/01/2026
राज्य शिक्षा केन्द्र, ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत संचालित प्राइवेट स्कूलों की मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए - 13/01/2026
स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी वर्किंग एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्मा - 13/01/2026
राज्य शासन ने प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में अधोसंरचनात्मक विकास को गति देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (5वें चरण) को स्वीकृति प्रदान की है। योजना के अंतर्गत 3 वर - 13/01/2026
Leave a Reply