मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद भी आंतरिक खींचतान मची है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर भोपाल की एक विधानसभा सीट के हारे प्रत्याशी के पोस्टर पर शनिवार को कालिख पोते जाने की घटना सामने आई। पढ़िये रिपोर्ट।
भोपाल में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर के निधन के बाद वार्ड नंबर 41 का पार्षद पद रिक्त हो गया है और यहां उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए पिछले दिनों नामांकन पर्चे दाखिल हो चुके हैं जिसमें कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी तय कर दिया है। यह प्रत्याशी नरेला विधानसभा क्षेत्र के हारे हुए प्रत्याशी मनोज शुक्ला का समर्थक बताया जाता है जबकि यहां से करीब आधा दर्जन अन्य नेता दावेदारी कर रहे थे। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समर्थक भी शामिल हैं। जब शुक्ला ने अपने समर्थक को टिकट दिला दिया तो अब उनका विरोध तेज हो गया है और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को उनके पोस्टर पर ऐसे ही विरोधी ने कालिख पोत दी।
Leave a Reply