-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण होने से नेताओं की जुबान अनियंत्रित, Dy CM, मंत्री के बाद अब MP-MLA की बदजुबानी

भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर पिछले दिनों मिसाइल व गोलियां दागे जाने, पाकिस्तान के ड्रोन हमलों से जिस तरह भारतीय सेना ने पराक्रम दिखाया, अब ऑपरेशन सिंदूर की उस युद्ध जैसी परिस्थितियों का राजनीतिकरण होता दिख रहा है जिसका नतीजा है कि नेताओं की जुबान अनियंत्रित होती जा रही है। जाबांज भारतीय सैन्य अधिकािरियों पर टिप्पणियों के बाद सीजफायर व आतंकियों को अपना बताने जैसे बयान नेताओं के मुंह से निकल रहे हैं। पढ़िये ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेताओं की बदजुबानी पर यह रिपोर्ट।
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सेना और वहां पल रहे आतंकवादियों को होश उड़ाने वाली भारतीय सेना के जाबांज अधिकारियों के प्रति भाजपा नेता राज्य के कैबिनेट मंत्री विजय शाह तथा उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व समाजवादी नेता यूपी से सांसद रामगोपाल यादव की बदजुबानी के बयान के मामले अभी शांत भी नहीं हुए थे दो और भाजपा नेताओं की जुबानी अनियंत्रित हो गई है। ये नेताजी हैं भाजपा के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते व मनगंवा से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति।
आतंकियों को अपना बताया
जिस तरह करीब 12 साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने आतंकी हाफिज सईद को साहब लगाकर सम्मानित भाव से संबोधित किया था, उसी अंदाज भाजपा के आदिवासी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी आतंकियों को सम्मान प्रदान कर दिया है। कुलस्ते ने मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरेशी को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर बयान देते हुए आतंकियों के लिए कहा कि पाकिस्तान के हमारे आतंकी लोग….कहकर संबोधित किया।
सीजफायर पर विधायकजी की विवादित टिप्पणी
इसी तरह जिस सीजफायर को लेकर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियां बनती रही हैं, उसको लेकर मनगंवा के भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने ऐसी टिप्पणी की जो विपक्ष के लिए नया मुद्दा बन गई है। प्रजापति ने एक मंच से यह कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तो पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की मंशा थी लेकिन यूनाइटेड नेशनल की ओर से सीजफायर का आदेश आ गया। मध्य प्रदेश भाजपा के इन नेताओं के ऑपरेशन सिंदूर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर टिप्पणियां किए जाने से सेना के आतंकियों व पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए चलाए गए ऑपरेशन का राजनीतिकरण होता दिखाई दे रहा है। इस पर विराम लगाए जाने की जरूरत है लेकिन अब तक किसी नेता पर कार्रवाई नहीं होने से यह बदजुबानी नियंत्रण में नहीं आ पा रही है।
Posted in: bhopal, bhopal news, desh, Uncategorized, अन्य, दुनिया, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, crime, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india, police, politics
Leave a Reply