भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विशेष पुलिस महानिदेशक शैलेष सिंह के दामाद की जमीन नापते समय विवाद हो गया जिसमें ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर तोड़ फोड़ कर दी। शैलेष सिंह किसी तरह गाड़ी लेकर वहां से भागे। पढ़िये रिपोर्ट।
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विशेष पुलिस महानिदेशक शैलेष सिंह के दामाद की जमीन नापते समय विवाद हो गया जिसमें ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर तोड़ फोड़ कर दी। शैलेष सिंह किसी तरह गाड़ी लेकर वहां भागे। पढ़िये रिपोर्ट।
भोपाल के बरखेड़ा सालम में आईपीएस शैलेष सिंह के दामाद की जमीन है। इस जमीन को उन्होंने संयुक्त परिवार के एक व्यक्ति से लिया है जिसकी आज नपती होना थी। जमीन की नपती के दौरान विक्रेता पक्ष के एक भाई ने सौदे को गलत बताया औऱ कहा कि उनके परिवार की जमीन है जिसे पुलिस अधिकारी ने भाई को बहला फुसला कर खरीद लिया है। इस व्यक्ति ने जमीन के सौदे पर आपत्ति करते हुए एसडीएम कोर्ट में आवेदन लगा रखा है। इस पर अभी एसडीएम कोर्ट से कई फैसला नहीं हुआ है।
शैलेष सिंह ने अपने दामाद की जमीन की नपती के लिए प्रयास किए तो आज सरकारी अमला जमीन की नपती के लिए वहां दोपहर में पहुंचा था। जमीन की नपती के लिए सरकारी अमले ने शैलेष सिंह के दामाद के आसपास की जमीनं के मालिकों को भी नोटिस दिए थे। अमला जब पहुंचा तो वहां भीड़ जमा थी और उन्होंने जमीन का विवाद एसडीएम कोर्ट में चलने की बात कहते हुए आपत्ति की। इस बीच विवाद बढ़ गया। और उसी दौरान स्पेशल डीजी शैलेष सिंह भी पहुंच गए। भीड़ ने उनकी सरकारी गाड़ी देखकर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ गया और शैलेष सिंह की गा़ड़ी को लोगों ने घेर लिया। वे पत्थर उठकर उनकी गाड़ी की तरफ दौ़ड़े मगर चालक की सूझबूझ से विशेष पुलिस महानिदेशक किसी तरह वहां से सुरक्षित निकल गया। मगर पुलिस ने सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।
Leave a Reply