-
दुनिया
-
आमिर, सलमान के प्लेन को उड़ाने वाली MP की पायलट संभवी पाठक महाराष्ट्र के Dy CM के साथ हादसे में मृत
-
MP नगरीय विकास विभाग दागदारः दूषित पानी से बदनाम हुआ स्वच्छ Indore तो Bhopal के स्लाटर हाउस में गौ हत्या
-
साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध विद्वान का दौरा
-
प्रतिष्ठित VIT ग्रुप के सीहोर कॉलेज में कुप्रबंधन से नाराज छात्रों का हंगामा, गाड़ियां जलाईं, तोड़फोड़…जांच कमेटी बनी
-
Buddhist Architecture में डर और साहस का दर्शनः Sanchi University में Scholars के शोधपत्रों के विचार
-
PM से CM की भेंट के बीच CS अनुराग जैन की राज्यपाल से मुलाकात महज संयोग या कुछ और….
मध्य प्रदेश से जुड़ी दो तस्वीरें आज चर्चा का विषय बनी हुई हैं। पहली दिल्ली में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात और दूसरी भोपाल में राजभवन में मुख्य सचिव अनुराग जैन की राज्यपाल मंगूभाई पटेल से भेंट संबंधी। यह महज संयोग रहा है कि प्रदेश के प्रशासनिक मुखिया जैन के स्थान नए अधिकारी के नाम पर जल्द मोहर लगने वाली है। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन के कार्यकाल पर इकबाल सिंह बैंस के रिटायरमेंट के अंतिम दिन आखिरी वक्त में आदेश जारी हुए थे यानी 30 सिंतबर 2024 को यह आदेश हुए थे। उनके कार्यकाल को रिटायरमेंट के बाद सेवावृद्धि से बढ़ाए जाने की संभावनाएं जताई गई थीं लेकिन अगस्त 2025 में 1989 बैच के इस अधिकारी को सेवावृद्धि दिए जाने के संकेत नहीं दिखाई दे रहे हैं। सोमवार की दो तस्वीरों ने इसकी संभावनाओं को और खारिज कर दिया जो दिल्ली और भोपाल से आईं।
दिल्ली की तस्वीर सीएम-पीएम मुलाकात की
पहली तस्वीर दिल्ली की रही जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। हालांकि संसद भवन की इस तस्वीर को यह कहा जा रहा है कि पीएम मोदी को सीएम यादव ने किसान सम्मेलन और मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ करने के लिए आमंत्रण पत्र दिया है जिसकी सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। मगर कहा जा रहा है कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव को लेकर भी चर्चा की है क्योंकि वरिष्ठता क्रम में जिन अधिकारियों के नाम सीएस की दौड़ में हैं, उनमें से दो 1990 बैच की अलका उपाध्याय और 1991 बैच के मनोज गोविल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। वहीं, वरिष्ठता क्रम में सबसे ऊपर 1990 बैच के राजेश राजौरा हैं जो 2024 में भी अनुराग जैन के सीएस बनने के पहले दावेदारों की दौड़ में सबसे ऊपर रखे जा रहे हैं। मगर अनुराग जैन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बैंस के रिटायरमेंट के आखिरी दिन कार्यमुक्त करके मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव बनाकर लाए जाने से राजौरा तब दौड़ से बाहर हो गए थे। अब दिल्ली में सीएम की पीएम मोदी से मुलाकात के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि इस बार भी राजेश राजौरा को दरकिनार कर सीएस के लिए दिल्ली से ही किसी अधिकारी को कार्यमुक्त कराकर लाया जा सकता है।
भोपाल की तस्वीर से सेवावृद्धि न मिलने के संकेत
सोमवार की दूसरी तस्वीर भोपाल के राजभवन की है। यह तस्वीर राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुख्य सचिव अनुराग जैन की मुलाकात संबंंधी है। हालांकि यह मुलाकात सीएस की राज्यपाल से सौजन्य मुलाकात कही जा रही है मगर अभी ऐसा कोई अवसर नहीं होने से इस भेंट को जैन की सेवावृद्धि मिलने या नहीं मिलने से जोड़कर देखा जा रहा है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुख्य सचिव की मुलाकात आमतौर पर विधानसभा का सत्र शुरू होने के पहले, विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के पहले, राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर होती रहती है और वह भी जरूरी नहीं कि मुख्य सचिव ही राज्यपाल से मिलने पहुंचे। राज्यपाल से मुख्य सचिव की मुलाकात सीएस के कार्यभार ग्रहण और सेवानिवृत्ति के पूर्व होना सामान्य तौर पर होता है।
Posted in: bhopal, bhopal news, desh, Uncategorized, अन्य, आपकी आवाज, हमारी कलम, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india




Leave a Reply