मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक और श्योपुर सीट के प्रत्याशी बाबू जंडेल अपने अलग अंदाज के लिए चर्चा में रहते हैं। इस बार वे अपने अनोखे अंदाज के चुनाव प्रचार अभियान की वजह से सुर्खियों में आए हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे ऊंट की सवारी करते हुए अपने क्षेत्र के मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं।
श्योपुर सीट के प्रत्याशी बाबू जंडेल ऊंट की सवारी करते हुए अपने क्षेत्र के मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं। इस अनोखे अंदाज के चुनाव प्रचार को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है। ऊंट पर बैठकर वे लोगों का आशीर्वाद मांगते नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले उनका एक समूह के बीच में सांप गले में लटकाकर चर्चा करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था तो एक बार वे बिजली के खंभे पर चढ़ कर बिजली सुधारते हुए भी दिखाई दिए थे।
Leave a Reply