विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधियों पर कांग्रेस में मुंह देखकर एक्शन, निष्कासन के चंद दिन में बहाली
Monday, 13 November 2023 11:16 PM adminNo comments
छतरपुर की महाराजपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय दौलत तिवारी के साथ चुनाव प्रचार करने के आरोपों पर निधि चतुर्वेदी का निष्कासन किया गया था। मगर सोमवार की शाम को निधि को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बहाल कर दिया।
आपको बता दें कि निधि चतुर्वेदी पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी की पुत्री हैं और सत्यव्रत चतुर्वेदी को 2018 के चुनाव में बेटे नितिन के समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने पर पार्टी से बाहर कर दिया गया था। निधि वही हैं जो उनके राज्यसभा सदस्य रहते उनके लिए काम करने वाली टीम की महत्वपूर्ण सदस्य रहीं और उनके राज्यसभा से विदाई के बाद वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की टीम में जुड़ गई थीं। महाराजपुर विधानसभा सीट से वे टिकिट की दावेदारी भी कर रही थीं। मगर टिकट नहीं मिलने पर वे समाजवादी प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार करती देखी गईं तो पार्टी से बाहर कर दी गई थीं लेकिन अब फिर पार्टी ने उन्हें फिर भीतर कर लिया है जबकि 39 नेताओं के निष्कासन के बाद उनको लेकर अब तक न तो किसी स्तर पर संबंधित नेताओं से चर्चा की गई है और न ही किसी तरह के बहाली के प्रयास हुए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा मध्यप्रदेश में ही उपलब्ध कराई जाए, जिससे उच्च शिक्षा के इच्छुक विद्यार्थियों को विदेश जाकर अध्ययन करने की - 11/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 13 दिसंबर को भोपाल और 14 दिसंबर को इंदौर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश में सरकार बनने क - 11/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर सादर नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश के विकास और आर्थिक सुधारों के लिए श्रद्धेय प्रणब मुखर्जी - 11/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक, परम श्रद्धेय 'बालासाहब देवरस' जी की जयंती पर सादर नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्रद्धेय बालासाहब देवरस जी - 11/12/2025
Leave a Reply