कांग्रेस सरकार गिरने को लेकर शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमला बोला। कहा कि ये दोनों बड़े-छोटे भाई सरकार के नशे में चूर थे और ‘न इनने सिग्नल देखा, न उनने सिग्नल देखा, एक्सीडेंट हो गया’।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया ब्रीफिंग में आज सुबह कांग्रेस के अपनी सरकार गिरने के लिए चलाए जाने वाले मेरा क्या कसर अभियान पर कमलनाथ-दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दोनों बड़े और छोटे भाई हैं। ये उस समय सत्ता के नशे में इतने चूर थे कि उन्हें कुछ नहीं दिखा। उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म के गाने ‘न मैंने सिग्नल देखा न तूने सिग्नल देखा, एक्सीडेंट हो गया…’ को इन भाइयों पर फिट बताया और कहा कि सत्ता के नशे में चूर, न इनने सिग्नल देखा न उनने सिग्नल देखा, एक्सीडेंट हो गया..।
कमलनाथ को कसूर गिनाए
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने कारोबारी तरीके और कारपोरेट कल्चर से सरकार को चलाया। हमेशा नफा और नुकसान देखकर सरकार को चलाया। कांग्रेस सरकार की सुबह कमलनाथ से होती थी और शाम मिगलानी पर समाप्त हो जाती थी। अब ये मेरा क्या कसूर पूछ रहे हैं तो इनका कसूर यह था कि वे अपनी पार्टी को ही नहीं पाए। उन्होंने किसानों, नौजवानों, गरीबों को कर्ज माफी, बेरोजागरी भत्ता, संबल योजना को खत्म कर धोखा दिया। इन्हें कसूर किसी से नहीं पूछना चाहिए बल्कि अपनी पार्टी के लोगों से पूछ लें तो वे ही बता देंगे कसूर क्या था। मिश्रा ने कमलनाथ-दिग्विजय सिंह के प्रवास को लेकर तंज कसा कि ये जितने प्रवास करेंगे, उतना भाजपा को फायदा होगा। वे भाजपा की बजाय अपनी पार्टी पर फोकस करें, नहीं को फिर टूट जाए।
Leave a Reply