फिल्म अभिनेता और खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों में से एक राजा बुंदेला के खिलाफ एक टूर एंड ट्रेवल्स संचालक ने पुराने भुगतान नहीं करने की शिकायत की है। टूर एंड ट्रेवल्स संचालक ने 11 दिसंबर को सीएम के आगमन पर आत्महत्या की चेतावनी दी है। पढ़िये रिपोर्ट।
छतरपुर जिले के खजुराहो में खजुराहो फिल्म फेस्टिवल का आयोजन चल रहा है जिसके आयोजन से जुड़े अभिनेता राजा बुंदेला पर एक सर्विस प्रोवाइडर ने पुराने बिलों का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है। आयोजन के दौरान मेहमानों व आयोजकों के लिए टैक्सी उपलब्ध कराने वाले टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक साकेत गुप्ता ने यह आरोप लगाया है। गुप्ता ने फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भी इस संबंध में शिकायत पत्र सौंपा है। उनकी शिकायत है कि राजा बुंदेला ने आयोजन में दी गई टैक्सी की सेवाओं के बदले करीब 33 लाख रुपए के किराए का बिल भुगतान नहीं किया है। इस संबंध में उनसे कई बार संपर्क किया गया मगर फोन बंद मिलता है या संपर्क नहीं हो पाता। साकेत गुप्ता ने मीडिया के सामने यह चेतावनी दी है कि जिस दिन फिल्म फेस्टिवल में 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आएंगे तब उनके सामने वे आत्महत्या कर लेंगे।
Leave a Reply